16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Smart City: सीवरेज लाइन का मेनहोल दरका, निर्माण की खुली पोल

स्मार्ट सिटी से चल रहे 321.64 करोड़ रुपये के सीवरेज एवं ड्रेनेज प्रोजेक्ट में स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ निर्माण एजेंसी को मिल रही चेतावनी के बावजूद कोई सुधार नहीं देखने को मिल रही है.

  • 321.64 करोड़ रुपये से चल रहा है स्मार्ट सिटी के एबीडी एरिया में सीवरेज एवं ड्रेनेज प्रोजेक्ट पर काम
  • 256.61 करोड़ रुपये मार्च तक में निर्माण एजेंसी को हो चुका है भुगतान
  • सिकंदरपुर, सरैयागंज टावर सहित शहर के कई मुख्य रोड में बीचो-बीच बने मैनहोल में छेद, ढक्कन टूटने से बड़ी दुर्घटना की आशंका

Smart City: स्मार्ट सिटी से चल रहे 321.64 करोड़ रुपये के सीवरेज एवं ड्रेनेज प्रोजेक्ट में बड़ी गड़बड़ी सामने आयी है. बार-बार बेहतर गुणवत्ता के साथ निर्माण कराने की चेतावनी स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ निर्माण एजेंसी को मिल रही है. लेकिन, सुधार नहीं है. इसका नतीजा है कि चालू होने से पहले ही कई जगहों पर सीवर लाइन के मेनहोल का ढक्कन कई जगहों पर दरक गया है. सरैयागंज टावर से पंकज मार्केट रोड की तरफ बढ़ने पर सड़क के बीचों-बीच मुख्य रोड पर लगे सीवर लाइन का ढक्कन दरक गया है. इससे बड़ा छेद हो गया है. इसके अलावा सिकंदरपुर इलाके के अलग-अलग कई मोहल्ले में सीवर लाइन का ढक्कन टूटने के कारण ओपन हो गया है. ढक्कन ओपन होने के बाद सीवर का मेन होल के अंदर की निर्माण की पोल खुल गयी है. बिना प्लास्टर किये ईट के सहारे ही मेन होल को छोड़ दिया गया है. यह स्थिति तब है, जब निर्माण एजेंसी को स्मार्ट सिटी कंपनी से 256.61 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान हो चुका है. राज्य व केंद्र सरकार को जो रिपोर्ट कंपनी की तरफ से भेजी गयी है. इसमें 90 फीसदी प्रोजेक्ट वर्क पूरा होने की बात कही गयी है. 31 मई तक शेष कार्य को पूरा करने का आखिरी डेडलाइन तय किया गया है.

सड़क से ऊंच-नीच मेनहोल होने के कारण बनी है दुर्घटना की आशंका 

बैंक रोड, इस्लामपुर सहित शहर के कई रोड में सड़क के बीचों बीच जो सीवर लाइन बिछा मेनहोल का निर्माण हुआ है. वह सड़क से ऊंच-नीच हो गया है. इससे इन सभी जगहों पर सड़क दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. लोगों ने इसकी शिकायत करते हुए सड़क के बराबर में मेन होल का ढक्कन करने को कहा है. ताकि, तेज रफ्तार से आने वाले खासकर बाइक का पहिया उसमें पड़ने के बाद होने वाली घटना-दुर्घटना से बची जा सके.

क्या कहते हैं लोग

सीवर लाइन बिछाने व मेन होल के निर्माण पर बढ़िया सड़क को काट पहले बर्बाद कर दिया गया. अब मेन होल का ढक्कन काफी कमजोर है. इससे बार-बार टूट जा रहा है. मैनहोल के निर्माण की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है. नगर आयुक्त इसकी जांच करा एजेंसी पर आवश्यक कार्रवाई करें- अमित रंजन, पार्षद वार्ड नंबर 14

सीवरेज व ड्रेनेज प्राेजेक्ट के निर्माण में हुई गड़बड़ी को लेकर मैं कई बार लिखित शिकायत कर चुका हूं. लेकिन, पता नहीं एजेंसी पर कार्रवाई करने व निर्माण को गुणवत्तापूर्ण कराने से अधिकारी क्यों हिचकते हैं. अधिकारी के पीछे हटने का ही नतीजा है कि घटिया निर्माण के साथ स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है- सुरेश कुमार, पूर्व महापौर

यह भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी की योजनाओं को पूरा करने के लिए शेष 16 करोड़ रिलीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें