Smart City : सीवरेज के मेनहोल के लिए खोदा छोटी सरैयागंज रोड, व्यवसाय चौपट

Smart City : मुजफ्फरपुर के सरैयागंज में रोड को खोद कर स्मार्ट सिटी की एजेंसी ने बर्बाद कर दिया है. इससे इस इलाके में कारोबार चौपट हो गया है. कारोबारी में भारी गुस्सा है.

By Ashish Jha | May 3, 2024 5:10 AM

Smart City : मुजफ्फरपुर. शहर के कमर्शियल हब माने जाने वाले सरैयागंज टावर-नवयुवक समिति ट्रस्ट तक छोटी सरैयागंज रोड को खोद कर स्मार्ट सिटी की एजेंसी ने बर्बाद कर दिया है. सीवरेज के मेनहोल निर्माण के नाम पर इस रोड को खोदा गया है. सड़क के बीचों-बीच बड़े-बड़े गड्ढे खोद बीते तीन दिनों से बनाये जा रहे मेनहोल के कारण इस रोड का व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो गया है. इसके अलावा सरैयागंज टावर, सूतापट्टी व जवाहरलाल रोड के व्यवसाय पर भी काफी असर पड़ रहा है. गड्ढे की खुदाई के कारण दूसरे जगह से ना तो माल आ रहा है और ना ही यहां के दुकानदार व सप्लायर दूसरे जगह माल भेज पा रहे हैं. राहगीरों को भी काफी परेशानी हो रही है. दरअसल, इस रोड में मेनहोल का निर्माण सीवरेज व ड्रेनेज पर काम करने वाली एजेंसी कर रही है. वहीं, सड़क बनाने का काम अखाड़ाघाट पेरिफेरल रोड निर्माण की जिम्मेदारी मिली एजेंसी करेगी. दोनों एजेंसी पर जल्द से जल्द काम को पूरा करने का प्रशासनिक दबाव है. इस बीच आनन-फानन में रोड के बीचों-बीच गड्ढे की खुदाई कर सीवरेज का मेनहोल बना सड़क निर्माण की कार्रवाई की जायेगी. स्मार्ट सिटी कंपनी के अनुसार, अगले 15 मई तक इस रोड का निर्माण पूर्ण करने की जिम्मेदारी एजेंसी को मिली है.
बोले दुकानदार, गड्डे की खुदाई के बाद धूल से परेशानी, व्यवसाय चौपट

एक ही सड़क को बार-बार काट किया बर्बाद

स्मार्ट सिटी के नाम पर बारी-बारी से शहर की सभी मजबूत सड़कों का काट बर्बाद कर दिया गया है. एक ही सड़क को कई बार काटा जा रहा है. पहले नाला निर्माण के लिए खुदाई की गयी. नाला बनने के बाद सीवरेज का पाइपलाइन डाला गया. फिर अंडरग्राउंड बिजली सप्लाई के लिए खुदाई. अब सीवरेज के मेनहोल के लिए खोद कर इस रोड को बर्बाद कर दिया गया है.
आनंद कुमार, कपड़ा व्यवसायी

छह माह से झेल रहे हैं परेशानी

छह माह से निर्माण के कारण परेशानी हो रही है. एक बार में ही सभी एजेंसियों को एक रोड में निर्माण कर देना चाहिए. ताकि, लोगों को जो भी परेशानी हो. वह एक बार ही. निर्माण के नाम पर बार-बार एक ही रोड को काटने व खोदने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. व्यवसाय चौपट हो गया है. ऊपर से मिट्टी व धूल के कारण इस गर्मी में रहना मुश्किल हो गया है.
श्याम कुमार, पान दुकानदार

Next Article

Exit mobile version