-1200 उपभोक्ताओं के घर व दुकानों में हुआ अंडरग्राउंड बिजली कनेक्शन, ढाई से तीन हजार उपभोक्ताओं का होना है कनेक्शन -2.50 किलोमीटर में स्मार्ट सिटी ने अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए बिछाया है पाइपलाइन मुजफ्फरपुर. स्मार्ट सिटी योजना के तहत सूतापट्टी, इस्लामपुर, बैंक रोड, कंपनीबाग और सरैयागंज टावर से सटे पंकज मार्केट व सिकंदरपुर यूबी टावर तक की सूरत पूरी तरह बदली जायेगी. इन इलाकों में मुख्य सड़क के अलावा गली-मोहल्ले में लगभग ढाई किलोमीटर लंबी दूरी में बिजली की सप्लाई वाला तार अंडरग्राउंड होगा. टेलिफोन और इंटरनेट के तारों के साथ पीएनजी लाइन भी स्मार्ट सिटी के ट्रेंच में ही शिफ्ट होगी. इससे इन रास्तों पर तारों का मकड़जाल पूरी तरह समाप्त हो जायेगा और बाजार खुले-खुले नजर आयेंगे. स्मार्ट सिटी कंपनी के अनुसार, ढाई से तीन हजार के बीच उपभोक्ताओं के यहां बिजली का अंडरग्राउंड कनेक्शन होना है. इसमें गोदाम गली सहित सूतापट्टी के कई इलाके में लगभग 1200 कनेक्शन किया जा चुका है. शेष बचे कनेक्शन को भी इस महीने के अंत तक कर दिया जायेगा. बीच-बीच में बरसात सहित अन्य कारणों के कारण कनेक्शन का कार्य रोक दिया गया था. बिजली कंपनी एनबीडीसीएल से बात हुई है. गुरुवार से जिस रोड में अंडरग्राउंड कनेक्शन हो गया है. उस रोड से बिजली के तार हटाये जायेंगे. वहीं, बीएसएनएल सहित जितनी मोबाइल कंपनियां है. सभी को टेलिफोन के तार के साथ ऑप्टिकल फाइबर केबल को पोल से हटा अंडरग्राउंड शिफ्ट करने को कहा गया है. समझे किस रोड में कितनी दूरी तक अंडरग्राउंड कनेक्शन 1150 मीटर : डीएम आवास कंपनीबाग से पंकज मार्केट तक वाया सरैयागंज टावर. 450 मीटर : सूतापट्टी रोड 370 मीटर : गोदाम गली सूतापट्टी 510 मीटर : बैंक रोड 100 मीटर : सिकंदरपुर रोड सूतापट्टी फेस लिफ्टिंग प्रोजेक्ट के तहत काम इलेक्ट्रिक सप्लाई के लिए जो अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य हुआ है. यह स्मार्ट सिटी के फेस लिफ्टिंग प्रोजेक्ट के तहत किया गया है. तीन साल से अधिक समय से एजेंसी कार्य कर रही है. प्रोजेक्ट की कुल लागत राशि 36.72 करोड़ रुपये है. स्मार्ट सिटी कंपनी की तरफ से इस कार्य को करने की जिम्मेदारी गुजरात की एक बड़ी कंपनी को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है