12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रीष्मावकाश के बाद एलएस कॉलेज में स्मार्ट कक्षाओं का संचालन

ग्रीष्मावकाश के बाद एलएस कॉलेज में स्मार्ट कक्षाओं का संचालन

मुजफ्फरपुर. लंगट सिंह कॉलेज में राज्य सरकार के सहयोग से बीएसइआइडीसी की ओर से किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश राय ने किया. सड़क पिचिंग का कार्य, स्मार्ट क्लास रूम, लाइब्रेरी नवीनीकरण, ऑडिटोरियम निर्माण समेत अन्य कार्यों को देखा. पाया कि कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है. उन्होंने परियोजना से जुड़ी एजेंसी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि काम निर्धारित समय सीमा के भीतर समाप्त हो जाये. उच्चतम गुणवत्ता के मानकों का पालन भी हो. निरीक्षण के बाद प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज में बन रहे स्मार्ट क्लास रूम का काम पूरा हो चुका है. गर्मी की छुट्टी के बाद इसमें वर्ग संचालन शुरू कर दिया जाएगा. सभी विभागों को कुछ वर्गों का संचालन स्मार्ट क्लास रूम में अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश दिया जा रहा है. इससे शिक्षण में नयी तकनीकों के प्रयोग को सुनिश्चित किया जा सकेगा. स्मार्ट क्लास रूम के फंक्शनल हो जाने के बाद कॉलेज का मुख्य जोर रिकॉर्डेड लेक्चर्स और ई-कंटेंट का एक समृद्ध डेटाबेस बनाने पर है. इसके लिए एक कार्ययोजना बनायी जा रही है. इलेक्ट्रॉनिक्स और बीसीए विभाग की ओर से नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए अनिवार्य आइटी प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है. कॉलेज प्रशासन इस गर्मी की छुट्टी का उपयोग कैम्पस में छात्रों की सहूलियतों को बढ़ावा देने व परिसर के रखरखाव पर अधिक ध्यान देने में कर रहा है. प्राचार्य ने कहा कि मुख्य लाइब्रेरी के नवनिर्माण के बाद सीलनमुक्त हो जाने से पुरानी पुस्तकों को सहेजने के प्रयासों में मदद मिलेगी. मौके पर डॉ मनोज शर्मा, डॉ नवीन, सुजीत, रामनाथ प्रसाद, डॉ गुंजन, मनीष, प्रवीण, सत्येंद्र समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें