मुजफ्फरपुर में सड़क किनारे लगने लगा स्मार्ट स्क्रीन, ट्रैफिक व यूटीलिटी से जुड़ी सूचना होगी जारी
मुजफ्फरपुर शहर में ट्रैफिक का दबाव किस रोड पर अधिक है. किस रोड पर ट्रैफिक स्मूथ है. इसकी जानकारी राहगीरों को सड़क पर लगी स्क्रीन पर मिलेगी. शहर में एलइडी स्क्रीन लगाने का काम शुरु हो गया है.
मुजफ्फरपुर शहर में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बेहतर ट्रैफिक सुविधा के लिए सड़क किनारे स्मार्ट स्क्रीन लगाया जा रहा है. सड़क किनारे इस स्मार्ट स्क्रीन के लग जाने से राहगीरों को यह जानकारी उपलब्ध हो पाएगी की किस रोड पर किस वक्त ट्राफिक का दबाव अधिक है. और कहां पर ट्रैफिक की व्यवस्था स्मूथ है. जिससे मुजफ्फरपुर के लोग जाम से बच सकेंगे.
कहां लग चुके एलइडी स्क्रीन
स्मार्ट सिटी मिशन के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के तहत शहर में एलइडी स्क्रीन लगाने का काम शुरु कर दिया गया है. अभी तक पूरे शहर में 7 अलग-अलग जगहों पर स्क्रीन लगाया जा चुका है. जिसमें कंपनीबाग, सिकंदरपुर, अखाड़ाघाट रोड, पुरानी बाजार नाका, बनारस बैंक चौक के पास- 2 व पक्की सराय चौक शामिल है.
श्रावणी मेला का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सह नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान लगाई गई इन सभी एलईडी स्क्रीन का ट्रायल किया जाएगा. इस दौरान इन एलईडी स्क्रीन पर श्रावणी मेला का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा. जानकारी दी गयी कि लाइव टेलीकास्ट के लिए कांवरिया पथ पर 14 अलग-अलग लाकेशन पर एलइडी स्क्रीन लगया जाना है.
इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से होगा संचालित
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत यह स्मार्ट स्क्रीन स्थायी तौर पर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से संचालित किया जाएगा. जहां स्क्रीन पर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पूरी जानकारी साझा की जाएगी. वहीं समय-समय पर पब्लिक यूटिलिटी से जुड़ी सारी सूचनाएं भी इस स्क्रीन के माध्यम से जारी होगी.
सरकारी योजनाओं की जानकारी भी होगी स्क्रीन पर
बताया गया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को भी स्क्रीन पर साझा किया जाएगा. बता दें कि शहर में इसके लिए जगह-जगह अंडरग्राउंड केबल लगाने का काम हो रहा है. वहीं कंपनी बाग स्थित फिलहाल नगर भवन में बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से इसका संचालन होगा. नगर भवन के निकट ही भवन का निर्माण हो रहा है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.