मुजफ्फरपुर. आनंद विहार से सीतामढ़ी तक जाने वाली 04022 गरीब रथ स्पेशल ट्रेन में शनिवार को बड़ा हादसा होते-हाेते बच गया. छपरा-वाराणसी रेलखंड के गौतम स्थान स्टेशन पर 11.30 बजे इंजन के पीछे दो कोच से शॉर्ट सर्किट से अचानक धुआं निकलने लगा. इससे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. धुआं उठता देख यात्रियाें ने हंगामा शुरू कर दिया. इसी बीच गार्ड व ड्राइवर ने ट्रेन को गौतम स्थान स्टेशन पर रोक दिया. मौके पर रेलवे कर्मी जमा हो गये व आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. कड़ी मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया. आग लगने के बाद ट्रेन को काफी देर तक गौतम स्थान स्टेशन पर रोका गया.
ज्वाइंट से धुआं उठता देख यात्रियों ने मचाया शोर
बताया जाता है कि ट्रेन जब गौतम स्थान स्टेशन पार कर रही थी तभी लोगों ने दो बोगियों के बीच ज्वाइंट से धुआं उठते हुए देखा. उसके बाद लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया. बाद में स्टेशन कर्मचारियों के द्वारा गार्ड व ड्राइवर को ट्रेन रोकने को कहा गया. ट्रेन में रखे फायरफाइटर के सहारे आग को काबू पाया. वहीं छपरा स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि ट्रेन को छपरा लाया गया और इसकी मरम्मत की गयी है. इसके बाद आगे के लिए इसे रवाना कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है