-बिहार संपर्क क्रांति का फायर इंस्टीग्यूशर समस्तीपुर में लीक मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर पहुंचने से ठीक पहले समस्तीपुर जंक्शन पर रविवार को बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में धुआं उठने से अफरातफरी मच गयी.12565 दरभंगा-नयी दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सुबह के 9.45 बजे समस्तीपुर स्टेशन से खुलने वाली थी. इसी दौरान जनरल कोच में आगे बुझाने वाले यंत्र (फायर इंस्टीग्यूशर) लीक हो गया. इससे तेज धुंआ उठने लगा. ऐसे में भगदड़ मचने के बाद रेलकर्मी की पूरी टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद धुएं पर काबू पाया गया. इस वजह से एक घंटे ट्रेन समस्तीपुर स्टेशन पर रुकी रही. इसका असर मुजफ्फरपुर में यात्रियों पर पड़ा. उन्हें एक घंटे से अधिक समय तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ा. सुबह के 10.20 बजे पहुंचने वाली ट्रेन 11.30 बजे पहुंची. इस मामले में सोनपुर मंडल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि जांच करने के बाद यह पाया गया कि कोई यात्री यंत्र पर बैठ गया था. जिससे वह दब गया और क्रियाशील हो गया. इसके बाद ड्राई केमिकल बाहर आकर कोच में फैल गया. केमिकल को फैलता हुआ देख यात्री घबरा गये. जांच के बाद ट्रेन 10.28 बजे खुल सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है