इंडो- नेपाल बॉर्डर से चार किलो गांजा के साथ तस्कर दबोचा
इंडो नेपाल बॉर्डर से इनरवा एसएसबी जवानों ने चार किलो 400 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
मैनाटांड़ . इंडो नेपाल बॉर्डर से इनरवा एसएसबी जवानों ने चार किलो 400 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. 47वीं बटालियन के इनरवा में तैनात इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि इनरवा छठिया घाट के रास्ते एक तस्कर गांजा की खेप लेकर नेपाल से भारत की ओर जाने के फिराक में है. त्वरित कार्रवाई करते हुए नाका लगा दिया गया. तब तक एक संदिग्ध वृद्ध व्यक्ति एक झोला लेते हुए आते दिखाई दिया. जब उक्त व्यक्ति को रोककर झोले की तलाशी ली गई तो उसके पास से चार किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया. वहीं मौके से तस्कर को गिरफ्तार करते हुए गांजा को जब्त कर लिया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान गोविंदगंज अरेराज थाना के रादिया राय टोला गांव निवासी मुंशी सिंह 84 वर्षीय के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि जब्त गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत 176000 की गई है. गांजा को अग्रेतर कार्रवाई के लिए इनरवा पुलिस को सौंप दिया गया है. इनरवा थानाध्यक्ष जयकुमार ने बताया कि एसएसबी के आवेदन पर कांड दर्ज कर धराए तस्कर को न्यायिक हिरासत बेतिया भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है