14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

42 करोड़ की कोकीन के साथ गिरफ्तार तस्कर का इंटरनेशनल कनेक्शन, कई राज्यों में चल रही जांच

42 करोड़ की कोकीन के साथ गिरफ्तार तस्कर का इंटरनेशनल कनेक्शन, कई राज्यों में चल रही जांच

-डीआरआइ की टेक्निक एक्सपर्ट टीम मोबाइल की कर रही जांच

– दिल्ली, पुणे, पश्चिम बंगाल व असम में डीआरआइ जुटा सुराग

– मोबाइल में पुर्तगाल, साउथ अमेरिका, थाईलैंड का मिला नंबर

मुजफ्फरपुर.

मैठी टोल प्लाजा से 42 करोड़ की कोकीन के साथ गिरफ्तार पुणे के तस्कर शेख शाहीन का बहुत बड़ा इंटरनेशनल कनेक्शन डीआरआइ की टीम को मिला है. उसके मोबाइल की जांच में पुर्तगाल, साउथ अमेरिका, भूटान व थाईलैंड समेत कई देश के संदिग्ध लोगों का नंबर मिला है. सूत्रों की मानें तो डीआरआइ के अधिकारी जब तस्कर शेख शाहीन से पूछताछ कर रहे थे तब उनके मोबाइल पर लगातार विदेश से कॉल आ रहे थे. कोकीन तस्करी का इंटरनेशनल नेटवर्क पकड़े जाने के बाद से डीआरआइ लखनऊ जोन के अंदर आने वाली पटना व मुजफ्फरपुर सेंटर के अलावा दिल्ली से भी पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग की जा रही है. शेख शाहीन की मोबाइल की जांच के लिए टेक्निकल एक्सपर्ट को बुलाया गया है. उसके मोबाइल का कॉल डिटेल्स, सीडीआर , चैटिंग, कॉनटैक्ट लिस्ट की बारीकी से जांच की जा रही है.

डीआरआइ शेख शाहीन के नेटवर्क को ट्रेस करने के लिए पुणे, मुंबई, असम, पश्चिम बंगाल, दिल्ली समेत कई राज्यों में सुराग तलाश रही है. हालांकि, अनुसंधान प्रभावित ना हो इसके लिए डीआरआइ के अधिकारी कुछ भी आधिकारिक रूप से बोलने से परहेज कर रहे हैं. जानकारी हो कि डीआरआइ की टीम ने दरभंगा फोरलेन स्थित मैठी टोल प्लाजा के समीप लक्जरी कार से 42 करोड़ का कोकीन बरामद किया था. तस्कर शेख शाहीन ने कोकीन को ट्रॉली बैग में पतला परत में छिपाकर रखे हुआ था. शेख शाही से पूछताछ करने के बाद उसको डीआरआइ ने कोर्ट में प्रस्तुत किया था. इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

सरकारी सेवा का आइकार्ड मिलने के बाद से बढ़ा जांच का दायरा

महाराष्ट्र के पुणे जिला के लोनावला थाना के तुंगरली के बुलन्दी नगर के रहने वाले इंटरनेशनल ड्रग्स तस्कर शेख शाहीन के पास से नेवी का आइकार्ड मिला था. इसके बाद से डीआरआइ के जांच का दायरा बढ़ गया.

डीआरआइ की टीम यह पता लगा रही है कि वह नेवी से रिटायर्ड है या फर्जी कार्ड बनाया था इस बिंदु पर जांच की जा रही है. अगर वह नेवी से रिटायर्ड है तो इसमें और भी कर्मी या अधिकारी के शामिल होने की आशंका जाहिर की जा रही है. इसको लेकर डीआरआइ का जांच का दायरा काफी बढ़ गया है. कोकीन की इतनी बड़ी खेप पकड़ने वाली मुजफ्फरपुर डीआरआइ की टीम को से भी सम्मानित किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें