19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीपुर से देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

मोतीपुरथाना क्षेत्र के जगरनाथपुर गांव में छापेमारी कर 12 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज मंजय पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर गांव में छापेमारी कर 12 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज मंजय पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया कि पुलिस को जगरनाथपुर गांव में भारी मात्रा में शराब छुपाकर रखे जाने की सूचना मिलने पर एसआइ नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों ने उक्त स्थल की घेराबंदी कर छापेमारी की. इस दौरान उक्त धंधेबाज के घर से छह बोतल में रखी 12 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. छापेमारी की भनक लगते ही धंधेबाज भागने लगा. इसी दौरान पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज के खिलाफ थाना में कांड अंकित कर लिया गया है. शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जायेगा. इधर, कथैया पुलिस ने नशे में हंगामा करने के आरोप गोपालपुर व ठिकहा गांव से मो अलाउद्दीन और रामजीवन महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ——————————— विदेशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार मीनापुर : रामपुरहरि थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिण गांव के रामाशंकर शाही को घर में छुपाकर 83 लीटर विदेशी शराब रखने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि छापेमारी में आरोपी रामाशंकर शाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें