हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर झपट्टामार गिरोह सक्रिय

रेलवे लाइन पर झपट्टामार गिरोह का एक और मामला सामने आया है. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर ट्रेन से यात्री ने एक वीडियो इसीआर व आरपीएफ को टैग कर शिकायत की है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 9:08 PM

मुजफ्फरपुर. रेलवे लाइन पर झपट्टामार गिरोह का एक और मामला सामने आया है. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर ट्रेन से यात्री ने एक वीडियो इसीआर व आरपीएफ को टैग कर शिकायत की है. बताया है कि हाजीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर झपट्टामार मोबाइल छीन ले रहे हैं. जिसके कारण यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. वीडियो में झपट्टामार बदमाश चलती ट्रेन के नजदीक पहुंच कर मोबाइल छीनने की कोशिश करते दिख रहे हैं. रेलवे के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर वीडियो वायरल होते ही अधिकारियों की हलचल तेज हो गयी. मामले में आरपीएफ इस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से सोनपुर मंडल के आरपीएफ को कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं. मंडल की ओर से बताया गया कि मामले में खोजबीन व कार्रवाई के लिए एसआरपी कंट्रोल मुजफ्फरपुर व आरपीएफ हाजीपुर को सूचित किया गया है. जिसको लेकर छानबीन चल रही है. बता दें कि हाल ही में शिकायत पर ही नारायणपुर अनंत स्टेशन के पास से दो झपट्टामार को जीआरपी की टीम ने गिरफ्तार किया था. वहीं माड़ीपुर ब्रिज के नीचे से छपरा के रहने वाले छह से अधिक शातिर झपट्टामार को काजीमोहम्मदपुर थाना की टीम ने पकड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version