मोबाइल छीनकर भाग रहे अपराधी ने दुकानदार समेत तीन को चाकू से गोदा

मोबाइल छीनकर भाग रहे अपराधी ने दुकानदार समेत तीन को चाकू से गोदा

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 11:55 PM

-एक की हालत नाजुक, चंद्रलोक गुमटी पर बदमाश ने दिया वारदात को अंजाम-एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा घायलों का इलाज -दो जख्मी की हो गयी पहचान, तीसरे के सत्यापन में जुटी पुलिस मुजफ्फरपुर. चंद्रलोक चौक गुमटी के पास मोबाइल छीनकर भाग रहे अपराधी ने तीन लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया. जख्मी तीनों व्यक्ति अपराधी को पकड़ने की कोशिश किये थे. बदमाश तीनों को घायल करते हुए मौके से फरार हो गए. घायलों में सादपुरा नीम चौक के मो. आलम व चंद्रलोक चौक पर ही चाय की दुकान चलाने वाले मो. शाहनवाज है. वह मूल रूप से दरभंगा का रहनेवाला है. वहीं, तीसरा घायल जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है. उसकी पहचान नहीं हो सकी है. उसके पेट में काफी लंबा व गहरे जख्म बने हुए हैं. सूचना मिलने के बाद काजीमोहम्मदपुर थाने के पीएसआइ मॉर्गन दीपांकर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. हालांकि, रेलवे ट्रैक के आसपास घटना होने के कारण पुलिस को कुछ सुराग नहीं मिल पाया है. आशंका है कि तीसरा व्यक्ति जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है, उसका मोबाइल अपराधी लूटकर भाग रहे थे. उसके होश में आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. एसकेएमसीएच में इलाजरत जख्मी काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा नीम चौक के रहने वाले मो. आलम ने बताया कि वह मोतीझील में ही एक किताब दुकान में काम करते हैं. शुक्रवार रात दुकान से ड्यूटी करने के बाद रेलवे ट्रैक पार करके घर जा रहा था. इस बीच परिचित चाय दुकानदार मो. शाहनवाज के साथ खड़े होकर बातचीत करने लगे. उसके पीछे एक लड़का खड़ा था. उसका ही मोबाइल छीनकर एक बदमाश भाग रहा था. चोर- चोर का शोर सुनकर वे लोग बदमाश को पकड़ने गए तो तीनों को चाकू मारते हुए बदमाश मौके से फरार हो गया. बताया जाता है कि जो अज्ञात व्यक्ति है उसके पेट में कई जगहों पर चाकू से वार किया गया है. वहीं मो. आलम व शहनवाज के भी पेट में ही चाकू लगी है. —– ओवरब्रिज के नीचे स्मैकियर का लगता है जमावड़ा शहर के चारों ओवरब्रिज भगवानपुर, मोतीझील, माड़ीपुर व आमगोला ओवरब्रिज के नीचे चाय व सिगरेट की दुकान पर रोजाना शाम में स्मैकियर, आपराधिक प्रवृत्ति के लड़के व नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है, लेकिन, पुलिस कार्रवाई नहीं करती है. रेलवे ट्रैक से सटे होने के कारण ये बदमाश शाम ढलते ही यात्रियों व राहगीरों से मोबाइल व पैसे की छिनतई करते हैं. पूर्व में भी ओवरब्रिज के नीचे लूट व छिनतई की कई वारदात हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version