वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जिला में म्यूटेशन मामले में तेजी आयी है. फरवरी में 164.53 प्रतिशत तथा मार्च माह में 186.33 प्रतिशत म्यूटेशन मामलों का निष्पादन हुआ. फरवरी से अबतक 35253 म्यूटेशन मामलों का हुआ निष्पादन, जो 92.62 प्रतिशत है. डीएम सुब्रत कुमार सेन द्वारा लगातार अंचलों के निरीक्षण व समीक्षा के बाद इसमें तेजी आयी है. मामले में डीएम ने दोनों एसडीओ, डीसीएलआर को अपने क्षेत्र अंतर्गत अंचलों का साप्ताहिक भ्रमण करने और समीक्षा के निर्देश दिये हैं. वहीं अंचल में नव पदस्थापित अंचलाधिकारियों का समुचित ब्रीफिंग व प्रशिक्षण देकर जनहित में म्यूटेशन मामलों के निष्पादन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं. अनावश्यक व अकारण म्यूटेशन के आवेदन को रद्द नहीं करने तथा जनहित में नियमानुकूल अपेक्षित कार्रवाई करते हुए अभियान चलाकर प्राथमिकता के आधार पर म्यूटेशन मामलों का शत-प्रतिशत निष्पादित करे. डीएम ने नव नियुक्त सीओ को समुचित ब्रीफिंग कर म्यूटेशन के मामलों के निष्पादनार्थ विभागीय प्रावधानों व नियमों से उन्हें अवगत कराया गया. मामला के निष्पादन में पहले स्थान पर मुरौल 98.11 प्रतिशत, सकरा 95.99 प्रतिशत, सरैया 95.01 प्रतिशत, औराई 94.34 प्रतिशत व मोतीपुर 94.19 प्रतिशत है. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सीओ के कार्यों को सराहनीय बताते हुए अन्य सीओ को इनके अनुकरण की सलाह दी है. अपर समाहर्ता राजस्व को भी अपने स्तर से न्यून प्रदर्शन करने वाले अंचलों के कार्याें की सतत् व प्रभावी माॅनिटरिंग कर प्राथमिकता के आधार पर प्रगति लाने का निर्देश दिया गया.