17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर बना दोस्त, तीन साल तक की गंदी हरकत, फिर घर वालों को भेज दी पर्सनल फोटो, जानें अजीब मामला

2019 में एक महिला की दोस्ती सोशल मीडिया पर एक लड़के से हुई. बाद वो लड़का उसे मिलने के लिए अपने कमरे पर बुलाया और यौन शोषण कर फोटो खिंच ली. इस फोटो के सहारे वो तीन सालों तक महिला के साथ गंदी हरकत करता रहा.

सोशल मीडिया पर दोस्ती और भरोसा अक्सर लोगों की परेशानी की बड़ी वजह बन जाती है. मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के एक गांव में फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवती का तीन साल तक शारीरिक शोषण किया गया. पीड़िता ने दरभंगा जिले के हायघाट थाने के मकसूदपुर निवासी नवीन कुमार को आरोपित करते हुए थाने में प्राथमिकी की है. मामले में महिला ने बताया कि साल 2019 में उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपित से हुई. इस बीच 28 दिसंबर 2019 को उसने बहाने से अपने घर पर बुलाया. इसके बाद आरोपी ने महिला के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये. इस दौरान उसने महिला के कई फोटो भी खींची. बाद में वो महिला को अक्सर संबंध बनाने का दबाव डालता और मना करने पर फोटो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देता.

आरोपी महिला को करता था ब्लैकमेल

महिला का आरोप है कि नवीन कुमार ब्लैकमेल करते हुए लगातार शारीरिक शोषण करता रहा. इससे परेशान होकर वो एक निजी स्कूल में पढ़ाने चली गयी. आरोपी वहां भी पहुंच गया और महिला पर दबाव बनाने लगा. इसके साथ ही उसने महिला से मारपीट भी की. महिला स्कूल छोड़कर घर पर ही रहने लगी. महिला ने पुलिस को बताया कि नवीन कुमार ने जून 2022 में उसे बहाने में उसे मुजफ्फरपुर बुलाया और वहां से समस्तीपुर के ताजपुर चलने का दबाव डालने लगा. महिला ने जब मना किया तो उसने मोबाइल छिन लिया. उसके मोबाइल से ही फेक आइडी बनाकर इंटरनेट मीडिया पर परिवार के सदस्यों, सगे-संबंधियों को फोटो भेज दी. चार जुलाई को एक और फेक आइडी बनाकर उसकी सभी फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही आरोपी को पकड़े के लिए छापेमारी की गयी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें