मुजफ्फरपुर.
श्री राणी सती दादी मंदिर ने गुरुवार से मुजफ्फरपुर क्लब में नौ दिवसीय राम कथा का शुभारंभ हुआ. पहले दिन सुबह में रामकथा के लिए कलश यात्रा निकाली गयी. इसके बाद दोपहर में व्यास मुरलीधर व्यास ने कथा का शुभारंभ किया. पहले दिन उन्होंने बालकांड में वर्णित राम कथा की महत्ता, वर्तमान समय में रामकथा का महात्म्य का वर्णन किया. महाराज ने जब रामा रामा रटते हुए भजन प्रस्तुत किया तो भक्त भाव विभोर हो गये. उन्होंने शबरी की कथा भी सुनायी. उन्होंने कहा कि राम कथा कलयुग में सुंदर ताली के समान है, जो संशय रूपी पक्षी को उड़ाने वाली है. जीवन के अनेक अनसुलझे प्रश्नों का हल केवल राम कथा को सुनने व आत्मसात करने मात्र से ही मिल जाता है. रामकथा एक सरोवर है, इसके चारों घाट कर्म, ज्ञान, भक्ति व शरणागति घाट पर क्रमश याज्ञवल्क्य भारद्वाज को, भगवान शंकर माता पार्वती को, काकभूषुंडी गरुड़ को व गोस्वामी तुलसीदास अपने मन को श्री रामकथा सुना रहे हैं. महाराज ने सगुण साकार व निर्गुण निराकार भगवान में अंतर को समझाते हुए कहा कि जिस प्रकार जल के गुण व रासायनिक संरचना एक समान है, परंतु ताप व परिस्थितियां पाकर यही जल हिम व भाप में परिवर्तित हो जाता है.उसी प्रकार भगवान निर्गुण व निराकार रूप में हैं, लेकिन भक्तों पर आए संकट के कारण सगुण साकार रूप धारण कर अवतार लेते हैं. कथा प्रसंग के माध्यम से उन्होंने कहा कि जो आयोजक निष्काम भाव से कथा का अयोजन कराता है. वक्ता भी निष्काम भाव से कथा को गाता है तो वह कथा श्रोता व वक्ता के हर कष्ट से दूर करने वाली और जीवन में सुख समृद्धि शांति लाने वाली कथा होती है.
कथा के प्रारंभ मे यजमान पुरुषोत्तम देवड़ा, राणी सती मंदिर ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया. राम कथा के संयोजक गरीबनाथ बंका. प्रभात बंका ने व्यास पीठ का पूजन किया. इस मौके पर आनंद केजरीवाल, कमेटी अध्यक्ष रमेश झुनझुनवाला, महामंत्री श्रवण सर्राफ, राजकुमार तुलस्यान, कैलाश ढंढारिया, कैलाश भरतीया,राज कुमार गोयनका, केपी पप्पू, बिमल तुलस्यान, रतन तुलस्यान, राजेश तुलस्यान, प्रभात बंका, सौरव केडिया, नितिन ढंढारिया, निरंजन तुलस्यान, गोपाल तुलस्यान, सुनील खेतान, प्रकाश कनोडिया, जय चौधरी, संदीप तुलस्यान व आलोक केजरीवाल मुख्य रूप से मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है