मौसम में ऊतार-चढ़ाव जारी, पारा गिरने से मिली थोड़ी राहत

Some relief from falling mercury

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 1:39 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पारा में ऊतार-चढ़ाव जारी है. बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान तीन डिग्री के नीचे गिरने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली. दोपहर के समय उमस की स्थिति बनी हुई थी. हालांकि बादलों की लुका-छिपी के कारण लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना नहीं करना पड़ा. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 31.2 डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा, जबकि बीते दिनों मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री रहा. दिन के समय 12.3 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले तीन-चार दिनों तक बादलों के साथ हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version