बरूराज में पुत्र ने पिता को पीट-पीट कर मार डाला
बरूराज थाना क्षेत्र के अहिरौलिया गांव में मंगलवार की सुबह एक अर्द्ध विक्षिप्त पुत्र ने अपने पिता राजेंद्र पासवान (55) को पीट-पीट कर मार डाला़ मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपी पुत्र विनोद पासवान को पकड़कर कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी.
प्रतिनिधि, मोतीपुर बरूराज थाना क्षेत्र के अहिरौलिया गांव में मंगलवार की सुबह एक अर्द्ध विक्षिप्त पुत्र ने अपने पिता राजेंद्र पासवान (55) को पीट-पीट कर मार डाला़ मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपी पुत्र विनोद पासवान को पकड़कर कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी. करीब छह घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में दो पुत्रों प्रमोद पासवान और सुबोध पासवान ने बरूराज थाना में अपने भाई विनोद पासवान पर पिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, घटना के समय राजेंद्र पासवान अपने दरवाजे पर सोये हुए थे. अहले सुबह विनोद पासवान दरवाजा खोलने के लिए किवाड़ पीट रहा था. इसी दौरान पिता राजेंद्र पासवान उसे समझाने गये. इससे नाराज विनोद पासवान ने बगल में पड़े बांस से पीटना शुरू कर दिया. राजेंद्र पासवान के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी़ लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को घटना की सूचना दी. – घटनास्थल पर पहुंचने के बजाय पुलिस लिखित शिकायत की मांग करती रही – ग्रामीणों ने बताया कि घटना मंगलवार की अहले सुबह हुई. तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गयी. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी विनोद पासवान को गिरफ्तार करने के बजाय मौके पर पहुंचने के लिए लिखित शिकायत की मांग करती रही. जब मृतक के परिजन थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी, उसके बाद करीब दो बजे पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद घर में बंद आरोपी को गिरफ्तार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. – आरोपी को अफसोस नहीं, दरवाजे पर आने वालों को भी दे रहा था धमकी – पिता को मौत के घाट उतारने के बाद विनोद पासवान आराम से दरवाजे पर बैठा था. उसके चेहरे पर घटना को लेकर अफसोस के भाव नहीं थे. दरवाजे पर जाने वालों को भी वह मारने की धमकी दे रहा था. जब लोगों ने उसे पकड़ना चाहा तो कई लोगों पर हमला कर दिया, जिसमें लोग बाल-बाल बचे़ इसके बाद लोगों ने उसे घर में बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि वह कई वर्षों से वह अर्द्ध विक्षिप्त की तरह करता है. आये दिन लोगों पर हमला करता रहता है. कुछ दिन पहले उसने अपने ही दरवाजे पर ही एक गाय को पीट-पीट कर मार डाला था. थानाध्यक्ष संजीव दुबे ने बताया कि विनोद पासवान ने अपने पिता राजेंद्र पासवान की हत्या की है. मामले में अन्य पुत्रों ने लिखित शिकायत दी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है