मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के द्वारा जिला स्तरीय हैप्पी फेस कप जिला अंडर-11 (ओपेन एंड बालिका) शतरंज चैंपियनशिप के ओपेन वर्ग में यश रमन व बालिका वर्ग में सौम्या चैंपियन बनीं. पुरस्कार वितरण के समारोह में मुख्य अतिथि सहायक परियोजना प्रबंधक किलकारी स्नेहा रानी, विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर गणवंत कुमार मल्लिक, आयोजन अध्यक्ष रितु खेतान व मनोरंजन सिंह ने विजेताओं को ट्राॅफी, मेडल, प्रमाणपत्र व टीम की जर्सी देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों के त्वरित बौद्धिक विकास के लिए शतरंज अहम कारक सिद्ध हुआ है. आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से आयोजन सचिव आभास कुमार, विजय, मनीष ने सक्रिय योगदान दिया. साथ ही इस अवसर पर मुख्य रूप से विकास कुमार, विजेंद्र कुमार, राजीव रूद्र सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन जिला शतरंज संघ के सचिव राजीव रंजन ने व धन्यवाद ज्ञापन आभास कुमार ने किया. उक्त आयोजन के विजेता प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में मुजफ्फरपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह जानकरी सचिव राजीव कुमार रंजन ने दी. बालिका वर्ग में 5 चक्रों के समाप्ति के बाद प्रथम 10 स्थान के परिणाम : सौम्या 5 (15.5) अंक प्रथम, वृति वैभव 4 (12) अंक द्वितीय, आराध्य प्रकाश 4 (12) अंक तृतीय, सानिया 3.5 (16.5) अंक चतुर्थ, दिशा रानी 3.5 (11.5) अंक पंचम, दर्शी रानी 3 (10) अंक षष्ठम, अन्नू प्रिया 3 (15.5) अंक सप्तम, काशवी साह 3 (11.5) अंक अष्टम, सृष्टी कुमारी 3 (10.5) अंक नवम व शाम्भवी 3 (10) अंक दशम स्थान पर रही. – ओपेन वर्ग में 5 चक्रों के समाप्ति के बाद प्रथम 10 स्थान के परिणाम यश रमन 4.5 (14.5) अंक प्रथम, युवान रमन 4 (9) अंक द्वितीय, नैतिक मिश्रा 3.5 (11.5) अंक तृतीय, अभिराज कुमार अरूण व 3 (17) अंक चतुर्थ, अनादि राज 3 (15.5) अंक पंचम, वैदिक वंदन 3 (14) अंक षष्ठ, शिवेन 3 (12) अंक सप्तम, रेयांश वर्धन 3 (10) अंक अष्टम, संपूर्ण शाही 3 (8) अंक नवम, अगमजीत सिंह 2 (14.5) अंक दशम स्थान पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है