वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबेला औद्योगिक क्षेत्र में दिनों-दिन बैग की तरह टेक्सटाइल क्लस्टर की रफ्तार तेज हो गयी. औद्योगिक क्षेत्र में जल्द ही एक और गारमेंट कंपनी स्थापित होने जा रही है. बियाडा पटना के प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी की ओर से रेडीमेड गारमेंट एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी को 31,000 वर्ग फुट जगह आवंटित की गयी है. बेला औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट नंबर बी-5 को अलॉट किया गया है. नोएडा की कंपनी है, जो कपड़ा तैयार कर एक्सप्रोर्ट करेगी. जानकारी के अनुसार काफी दिनों से इस फाइल काे लेकर कमेटी में विचार विमर्श किया जा रहा था. बियाडा के अधिकारियों के अनुसार प्लग एंड प्ले योजना के तहत जगह आवंटित की गयी है. जल्द ही कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद नोएडा की कंपनी मशीनों को इंस्टॉल करेगी.
औद्योगिक क्षेत्र में 25 गारमेंट यूनिट संचालित
बेला में बीते डेढ़ वर्षों में गारमेंट को लेकर बाहर की कंपनियों का रुझान बढ़ा है. यहीं वजह है, कि यहां कपड़े के यूनिटों की संख्या बढ़ती जा रही है. बियाडा के डीजीएम रवि रंजन प्रसाद ने बताया कि अभी तक छोटी बड़ी 25 गारमेंट की यूनिट संचालित है. जिसमें बाहर से लेकर स्थानीय उद्यमी चला रहे है. बता दें कि उद्योग विभाग के बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम से भी काफी असर हुआ है. हाल में गुजरात के पांच उद्यमी ने बेला में टेक्सटाइल कंपनी लगाने की सहमति जतायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है