Loading election data...

बोचहां की बाढ़ प्रभावित पंचायतों पर रहेगी विशेष नजर

बाढ़ प्रभावित इलाकों पर प्रखंड प्रशासन की विशेष नजर रहेगी़ प्रखंड की 10 पंचायत बाढ़ से प्रभावित होती है. वहीं दो पंचायत विशुनपुर जगदीश व करणपुर दक्षिणी सबसे ज्यादा प्रभावित होती है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 11:05 PM

प्रखंड बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक में तैयारी पर जोर प्रतिनिधि, बोचहां बाढ़ प्रभावित इलाकों पर प्रखंड प्रशासन की विशेष नजर रहेगी़ प्रखंड की 10 पंचायत बाढ़ से प्रभावित होती है. वहीं दो पंचायत विशुनपुर जगदीश व करणपुर दक्षिणी सबसे ज्यादा प्रभावित होती है. यहां विशेष निगरानी की जायेगी़ ये बातें सोमवार को सीओ उज्ज्वल कुमार सिंह ने प्रखंड बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक में कहीं. उन्होंने बैठक में आये पंचायत प्रतिनिधियों से अपनी-अपनी पंचायत पर बारीकी से नजर रखने और हर स्थिति से अवगत कराने को कहा. सीओ ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में नाव, नाविक व गोताखोर की व्यवस्था की जाएगी़ जर्जर बांधों की मरम्मत व बांध पर निगरानी बढ़ाने पर जोर दिया गया. सीओ ने कहा कि बाढ़ की चुनौती से निपटना हम सभी की जिम्मेदारी है. वहीं बीते साल के नाव व नाविक के भुगतान की शिकायत पर कहा कि उसको अविलंब भुगतान किया जायेगा. वहीं जिला आपूर्ति अधिकारी सह प्रखंड के वरीय प्रभारी प्रभात कुमार ने बाढ़ के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाकर काम करने को कहा. उन्होंने कहा कि बाढ़ में लोगों के स्वास्थ्य, भोजन, पशुओं के लिए चारा, बिजली समेत अन्य जरूरी चीजों की पूर्ति जरूर हो. आश्रयस्थल को अभी से चिन्हित कर वहां जरूरी संसाधन की पूर्ति के लिए अभी से समन्वय शुरू कर दें. बीडीओ प्रिया कुमारी ने कहा कि सभी लोग मिलकर किसी भी आपदा से लड़ सकते हैं. सभी विभाग अपनी ओर से आवश्यक तैयारी अभी शुरू कर दें. बैठक में प्रखंड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राम गोपाल, करणपुर दक्षिणी के मुखिया पति सरोज सहनी, गरहां के मुखिया बैजू प्रसाद यादव, शर्फुद्दीनपुर के मुखिया अजय कुमार, कफेन के मुखिया शिव कुमार महतो, जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर पटेल, भाजपा नेता अनिल यादव समेत काफी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version