12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेन स्नेचर्स पर लगाम लगाने को शहर में होगी स्पेशल बाइक पेट्रोलिंग , हिस्ट्रीशीटरों की तैयार होगी सूची

सिटी एसपी ने चेन छिनतई की घटना पर शहर के थानेदारों को दिया निर्देश, थानेदारों के साथ बैठक करके तैयार करेंगे रणनीति

शहर में बढ़ रहे चेन स्नेचर पर शिकंजा कसने को लेकर स्पेशल पुलिस टीम शहर में मॉर्निंग व इंवनिंग में पेट्रोलिंग करेगी. चेन छिनतई के हॉटस्पॉट को चिन्हित करके वहां गश्ती करेगी. सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने चेन स्नेचरों पर लगाम लगाने के बाबत ठोस रणनीति तैयार की है. जल्द ही शहरी थानेदारों के साथ बैठक करेंगे. फिर, प्रत्येक थाने से दो- दो पुलिस पदाधिकारियों की एक विशेष टीम तैयार की जायेगी. चेन स्नेचिंग के हॉट स्पॉट पर स्पेशल टीम सुबह- शाम बाइक से पेट्रोलिंग करेगी. पिछले पांच साल में चेन छिनतई के मामले में जेल भेजे गए हिस्ट्रीशीटर चेन स्नेचर्स की सूची तैयार की जा रही है. पुलिस टीम उनकी वर्तमान गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाएगी. वहीं, जेल से छूटे अपराधियों के बारे में भी पुलिस टीम जानकारी जुटा रही है. चेन स्नेचरों के खिलाफ चलाये जाने वाले स्पेशल ड्राइव की मॉनिटरिंग वह खुद करेंगे. जानकारी हो कि शहर में चेन छिनतई की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इससे शहरवासियों में दहशत का माहौल बनता जा रहा है. सुबह में मॉर्निंग वॉक के दौरान लाेग चेन पहनकर घर से निकलने के लिए डर रहे हैं. अपराधी एक के बाद एक चेन छिनतई व लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. शहर के एंट्री प्वाइंट पर होगी चौकसी, सादे लिबास में रहेगी पुलिस मुजफ्फरपुर.त्योहारी सीजन नजदीक आते ही नशाखुरानी गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है. जंक्शन, इमलीचट्टी, बैरिया व जीरोमाइल बस स्टैंड के पास में ये शातिर सबसे अधिक सक्रिय हैं. ऑटो, कार, बोलेरो व स्कॉर्पियो सवार अपराधी पहले दोस्ती कर लेते हैं. फिर, लिफ्ट देने के बहाने अपनी गाड़ी में बैठा लेते हैं. नशीला पेय पदार्थ पिलाकर बेहोश करके सारा सामान लूट लेते हैं. बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंक कर फरार हो जाते हैं. पिछले एक सप्ताह में अपराधियों ने पांच वारदात को अंजाम दिया है. सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि नशाखुरानी गिरोह पर शिकंजा को शहर के जंक्शन, सभी बस व ऑटो स्टैंड के बाहर पुलिस की सक्रियता बढ़ायी जाएगी. सादे लिबास में पुलिस टीम की तैनाती होगी. शहर के सभी एंट्री प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरा से मॉनिटरिंग की जाएगी. शहर के सभी थानेदारों के साथ बैठक करके नशाखुरानी गिरोह के शातिरों के खिलाफ रणनीति तैयार की जाएगी. बताया जाता है कि, शहर के जंक्शन, इमलीचट्टी, बैरिया बस स्टैंड के साथ- साथ जीरोमाइल, भगवानपुर, गोबरसही, रामदयालु, कच्ची- पक्की, चांदनी चौक, बैरिया गोलंबर, मेडिकल ओवरब्रिज , पुरानी मोतिहारी व दरभंगा रोड, जेल चौक आदि जगहों पर नशाखुरानी गिरोह पर शिकंजा को लेकर विशेष चौकसी बरती जाएगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें