अर्द्धवार्षिक परीक्षा में सी, डी व ई ग्रेड वाले स्टूडेंट्स के लिए चलेंगी विशेष कक्षाएं

अर्द्धवार्षिक परीक्षा में सी, डी व ई ग्रेड वाले स्टूडेंट्स के लिए चलेंगी विशेष कक्षाएं

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 9:26 PM

मुजफ्फरपुर.

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से जिले के सभी सरकारी स्कूलों में आठवीं तक के स्टूडेंट्स की अर्द्धवार्षिक परीक्षा सितंबर में ली गयी थी. उसका परिणाम तैयार कर लिया गया है. शनिवार को प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में पैरेंट्स टीचर मीट का आयोजन कर रिजल्ट से अभिभावकों और स्टूडेंट्स को अवगत कराया जाएगा. सभी छात्र-छात्राओं को उनकी उत्तर पुस्तिका भी लौटा दी जाएगी. साथ ही उसमें जिन प्रश्नों का उन्होंने गलत उत्तर दिया होगा. उसके सही उत्तर की जानकारी कक्षाओं में उन्हें दी जाएगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है. कहा है कि जिन विद्यार्थियों को इस परीक्षा में ग्रेड सी, डी और ई प्राप्त होगा. उनके लिए विशेष कक्षाएं संचालित की जाएंगी. स्टूडेंट्स की कमजोरी से अभिभावकों को अवगत कराया जाएगा. साथ ही उन्हें घर पर भी इसपर ध्यान देने के लिए कहा जाएगा. बता दें कि पहली से आठवीं कक्षा में करीब आठ लाख छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. अर्द्धवार्षिक के बाद इसी महीने मासिक टेस्ट भी होना है. इसबार अर्द्धवार्षिक परीक्षा में विद्यार्थियों के प्रदर्शन के आधार पर शिक्षकों का भी मूल्यांकन किया जाना है. डीइओ अजय सिंह ने बताया कि पैरेंट्स-टीचर मीट के आयोजन को लेकर पहले ही सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया जा चुका है. पीटीएम के आयोजन की तस्वीर और रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेजने को कहा गया है.

स्कूलों में प्रत्येक शनिवार को साप्ताहिक टेस्ट :

शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में वार्षिक, अर्द्धवार्षिक, मासिक के बाद अब साप्ताहिक टेस्ट शुरू करने को कहा है. अब प्रत्येक शनिवार को स्कूलों में बच्चों का साप्ताहिक टेस्ट लिया जाएगा. शनिवार को अवकाश रहने की स्थिति में सोमवार को यह टेस्ट होगा. प्रत्येक सप्ताह में पढ़ाए गये पाठ से जुड़े 10 प्रश्न क्लास के ब्लैकबोर्ड पर लिखे जाएंगे. विद्यार्थी एक अलग कॉपी में इसका उत्तर देंगे. विद्यालय के निरीक्षण के दौरान निरीक्षी पदाधिकारियों को कहा गया है कि वे बच्चों की कॉपी चेक करें कि टेस्ट का आयोजन हो रहा है या नहीं. साप्ताहिक टेस्ट के मूल्यांकन के बाद कॉपी संबंधित स्टूडेंट को लौटा देनी है. वार्षिक परीक्षा में स्टूडेंट्स बेहतर प्रदर्शन करें इसको लेकर लगातार गतिविधियों का आयोजन किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version