12 केंद्रों पर स्नातक प्रथम वर्ष की विशेष परीक्षा हाेगी
बीआरएबीयू ने स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए पांच जिलों में 12 केंद्र बनाये हैं.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू ने स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा के लिए पांच जिलों में 12 केंद्र बनाये हैं. परीक्षा विभाग के स्तर से परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. मुजफ्फरपुर व वैशाली में तीन-तीन केंद्र, पश्चिम चंपारण में दो, पूर्वी चंपारण में दो व सीतामढ़ी में दो केंद्र बनाये जायेंगे. बुधवार को परीक्षा विभाग की ओर से केंद्रों की सूची फाइनल कर ली जायेगी. परीक्षा 18 नवंबर से शुरू होगी. इसके लिए विवि की ओर से इसी सप्ताह एडमिट कार्ड भी जारी होगा. परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुबालाल पासवान ने बताया कि परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची तैयार कर ली गयी है. इसे फाइनल कर जारी करेंगे. वार्षिक सिस्टम में स्नातक के प्रथम वर्ष की यह आखिरी परीक्षा होगी. इस विशेष परीक्षा में सत्र 2019-22, 2020-23, 2021-24 व 2022-25 में परीक्षा से वंचित तथा फेल, प्रमोटेड स्टूडेंट्स शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है