मुजफ्फरपुर. जिले के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पांचवीं व आठवीं की विशेष परीक्षा 21 मई से शुरू होगी. इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना की ओर से कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. डीपीओ मनोज कुमार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पांचवीं व आठवीं कक्षा में अध्ययनरत ऐसे शिक्षक जिन्हें वार्षिक परीक्षा में ग्रेड इ प्राप्त हुआ था. साथ ही किसी कारण से जो विद्यार्थी मुख्य परीक्षा से वंचित हो गये हों, उनके लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा दो पालियों में सुबह 7 बजे से शुरू होकर सुबह 11.30 तक चलेगी. 21 मई को पहली पाली में गणित व दूसरी पाली में पर्यावरण सामाजिक विज्ञान, 22 मई को आठवीं के लिए विज्ञान व संस्कृत, 27 मई को भाषा- हिंदी, उर्दू व बांग्ला व अंग्रेजी के साथ ही 28 मई को राष्ट्रभाषा हिंदी व सह शैक्षिक गतिविधियों का मूल्यांकन किया जाएगा. स्कूलाें को उत्तर पुस्तिका व प्रश्नपत्र मुहैया करा दिया गया है. इस परीक्षा में 71 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. ग्रेड इ प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स के लिए स्कूलों में मिशन दक्ष के तहत विशेष कक्षाओं का संचालन किया गया था. 15 शिक्षकों का काटा गया एक दिन का वेतन मुजफ्फरपुर. बिना सूचना स्कूल से गायब रहने वाले जिले के विभिन्न स्कूलों के 15 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया है. डीइओ अजय कुमार सिंह की ओर से इनकी सूची जारी की गई है. साथ ही शिक्षकों से तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है. जबाव नहीं देने की स्थिति में उनके खिलाफ एकतरफा कार्रवाई शुरू की जाएगी. बता दें कि इस महीने अबतक चार सौ से अधिक शिक्षक कार्रवाई की जद में आये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है