12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक प्रथम वर्ष की स्पेशल परीक्षा 18 नवंबर से

स्नातक प्रथम वर्ष की स्पेशल परीक्षा 18 नवंबर से

कार्यक्रम जारीवार्षिक सिस्टम में प्रथम वर्ष की यह आखिरी परीक्षा

चार सत्रों के वंचित व फेल स्टूडेंट्स होंगे शामिल

मुजफ्फरपुर .

बीआरएबीयू की ओर से स्नातक प्रथम वर्ष की स्पेशल परीक्षा का कार्यक्रम जारी हुआ है. 18 नवंबर से शुरू हाेकर 21 नवंबर तक ऑनर्स व 22 से 30 नवंबर तक सब्सिडियरी व जनरल काेर्स की परीक्षा ली जायेगी. विवि के परीक्षा विभाग ने इसका कार्यक्रम जारी किया है. छठ की छुट्टी के बाद विवि खुलने पर एडमिट कार्ड जारी होगा.

सभी जिलों में एक-एक केंद्र पर परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव है. वार्षिक पैटर्न में यह आखिरी विशेष परीक्षा होगी. सत्र 2023 से स्नातक में सेमेस्टर सिस्टम लागू हो गया है. ऐसे में 2022 में प्रथम वर्ष की परीक्षा में फेल या प्रमोटेड हुए विद्यार्थियोंं को मौका नहीं मिल पाया. परीक्षा बोर्ड के निर्णय के बाद स्नातक सत्र 2019-22, 2020-23, 2021-24 व 2022-25 के प्रथम वर्ष में प्रमाेटेड, फेल या किसी कारण अनुपस्थित होने वाले विद्यार्थियों को मौका दिया गया है. परीक्षा के लिए विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है. परीक्षा दाे पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9 से दाेपहर 12 बजे व दूसरी पाली दाेपहर 1 से शाम 4 बजे तक हाेगी. ग्रुप ए व सी के विषयाें की परीक्षा पहली व ग्रुप बी व डी के विषयाें की परीक्षा दूसरी पाली में ली जायेगी.

ऑनर्स सब्जेक्ट के लिए बने ग्रुप

ग्रुप ए-

पाॅलिटिकल साइंस, संस्कृत, म्यूजिक, इकाेनाॅमिक्स, उर्दू, एलएसडब्ल्यू, बांग्ला व इलेक्ट्राॅनिक्स

गुप बी-

केमिस्ट्री, काॅमर्स, पीके एंड जे, परसियन, फिजिक्स, हाेम साइंस व जियाेग्राफी

ग्रुप सी-

हिस्ट्री, भाेजपुरी, जूलाॅजी, मैथेमेटिक्स व मैथिली

ग्रुप डी-

साेशियाेलाॅजी, एआइएच एंड सी, बाॅटनी, साइकाेलाॅजी, इंगलिश, फिलाॅसफी व हिंदी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें