मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर लोकसभा चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर और वैशाली लोकसभा क्षेत्र में की गयी तैयारियों का मंगलवार को विशेष सामान्य प्रेक्षक समीक्षा करेंगे. वे सर्किट हाउस में विभिन्न कोषांग के वरीय और नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अपडेट लेंगे. इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांग के वरीय और नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि अब तक की गयी तैयारियां और आगे को लेकर बनायी गयी कार्ययोजना की अपडेट रिपोर्ट लेकर सर्किट हाउस में निश्चित तौर पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे. समीक्षा के दौरान वे संवेदनशील, अतिसंवेदनशील और असुरक्षित बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी लेंगे. इसके अलावा मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधा का भी अपडेट लेंगे. मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर क्या-क्या उपाय किए जा रहे हैं. इसकी भी रिपोर्ट लेकर उपस्थित होने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है