19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनातन धर्म में मूर्ति पूजा का विशेष महत्व

मानिकपुर नरोत्तम पंचायत स्थित श्रीसिया राम जानकी मठ पर 17 जून तक आहूत नशा मुक्ति सह अति महाविष्णु यज्ञ में शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

कांटी. प्रखंड की मानिकपुर नरोत्तम पंचायत स्थित श्रीसिया राम जानकी मठ पर 17 जून तक आहूत नशा मुक्ति सह अति महाविष्णु यज्ञ में शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. यज्ञ समिति संरक्षक सह श्रीसिया मठ के महंत राघवेंद्र दास ने बताया कि 17 जून को रावण के पुतला दहन के साथ ही यज्ञ और मेला का समापन हो जायेगा. 10वें दिन श्रद्धालुओं ने देवी-देवताओं की बनी लगभग 135 मूर्तियों की पूजा की. बताया कि सनातन धर्म में मूर्ति पूजा का विशेष महत्व है. यज्ञ समिति के अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि प्रातः काल में यज्ञाचार्य पंडित मनीष तिवारी, पंडित तारकेश्वर पाठक, पंडित अविनाश तिवारी, पंडित अनमोल वैदिक, पंडित विकास तिवारी, पंडित अजय तिवारी सहित बनारस और वृंदावन से आये आचार्यों ने षोडशोपचार पूजा-अर्चना करायी. यज्ञ समिति के उमेश चंद्र शर्मा ने बताया कि संध्या काल में पंडितों ने पूजा के बाद यज्ञ स्थल पर बने देवी-देवताओं की प्रतिमा की आरती करायी. मुखिया नवीन कुमार उर्फ शशि ठाकुर ने पंचायत में हो रहे भव्य यज्ञ की सराहना की. चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के संरक्षक पंडित शंभूनाथ चौबे ने कहा कि अपने जीवन में काफी यज्ञ में सहभागी बने, परंतु इस प्रकार के 27 कुंडीय अति महाविष्णु यज्ञ अपने आप में अनोखा है. यज्ञ स्थल पर लगे मेला में मनोरंजन के साधन, झूला और दुकानों से यज्ञ की भव्यता और बढ़ गयी, जिससे हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें