आनंद विहार से मुजफ्फरपुर 16 के बजाये 30 घंटे में पहुंची स्पेशल ट्रेन
आनंद विहार से मुजफ्फरपुर 16 के बजाये 30 घंटे में पहुंची स्पेशल ट्रेन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर गाड़ी संख्या-05220 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर पहुंचने में भी निर्धारित समय के दावों पर खरा नहीं उतर सकी. आनंद विहार से चली दूसरा रैक 16.30 घंटे के बजाये 30 घंटे में मंगलवार की दोपहर मुजफ्फरपुर पहुंची. गाड़ी के पहुंचने का निर्धारित समय सोमवार की देर रात 12.45 बजे था जबकि ट्रेन दूसरे दिन करीब 13 घंटे लेट दोपहर के 1.24 बजे में पहुंची. ऐसे में ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस स्पेशल ट्रेन में जनरल और स्लीपर कोच है. ऐसे में ट्रेन के विलंब होने से यात्री गर्मी से परेशान रहे. यात्रियों के ट्रेन में सफर करने का अच्छा अनुभव नहीं रहा. एक यात्री ने बताया कि दावा सुपर फास्ट का किया जा रहा है, लेकिन ट्रेन शुरू होने के साथ लेट हो रही है. अंकित नाम के यात्री आनंद विहार के लिये सफर कर रहे थे. बताया कि बुधवार को दिल्ली में सुबह नौ बजे से एग्जाम है, लेकिन ट्रेन यदि लेट हुई तो बड़ी मुश्किल होगी. यह ट्रेन भी एक घंटे से अधिक लेट चल रही है. बता दें कि दो दिन पहले ही हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते, मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए एक स्पेशल ट्रेन की शुरूआत की गयी है. रेलवे की ओर से दावा किया गया है कि यह स्पेशल ट्रेन 16.30 घंटे में मुजफ्फरपुर से व लगभग 14 घंटे में पाटलिपुत्र से आनंद विहार की यात्रा पूरी करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है