गिरजाघरों में हुई विशेष प्रार्थना, बाइबिल के अंशों का पाठ

शहर के प्रमुख गिरजाघरों पर मसीही समाज के लोगों ने मोमबत्ती जलाकर प्रभु यीशु के जन्मदिन की खुशियां मनायीं. गिरजाघर के बाहर सेल्फी लेते भी लोग दिखाई पड़े. भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से कुछ जगह रूट डायवर्जन भी किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 8:35 PM

वरीय संवादददाता, मुजफ्फरपुर शहर के प्रमुख गिरजाघरों पर मसीही समाज के लोगों ने मोमबत्ती जलाकर प्रभु यीशु के जन्मदिन की खुशियां मनायीं. गिरजाघर के बाहर सेल्फी लेते भी लोग दिखाई पड़े. भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से कुछ जगह रूट डायवर्जन भी किया गया था. लोगों ने प्रभु यीशु से सभी के कल्याण की कामना करते हुए प्रार्थना की. इस अवसर पर बाइबिल के प्रमुख पन्नों का पाठ भी किया गया. क्रिसमस पर शहर के गिरजाघराें में सुबह से ही देर रात तक लोगों की भीड़ लगी रही. देर रात तक लोग आते-जाते रहे. हजाराें की संख्या में यीशु के अनुयायी कैंडल जलाकर प्रार्थना करने के साथ ही एक-दूसरे को बधायी दिये. चर्च प्रांगण में लगे बड़े-बड़े झूलाें पर बच्चाें के साथ लोग भी मस्ती करते रहे. लेनिन चाैक स्थित संत फ्रांसिस असीसी महागिरजाघर में फादर के साथ सुबह सात बजे सामूहिक प्रार्थना की गयी. इसके बाद आम श्रद्धालुओं के लिए शाम तक चर्च खुला रहा. चर्च में हजाराें लाेगाें ने कैंडल जलाकर माता मरियम की झांकियाें के दर्शन किये. इधर, चक्कर राेड स्थित क्राइस्ट चर्च में प्रार्थना के समय युवाओं ने कैराेल सिंगिग की. पूरे चर्च में सुबह से शाम तक लाेगाें का आना-जाना लगा रहा. गाेशाला राेड स्थित जैक्सन मेमाेरियल मेथाेडिस्ट चर्च में प्रार्थना के बाद सभी ने प्रभु यीशु मसीह के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version