बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देना बिहार का अपमान
special status of bihar
कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव अजय कुमार चौधरी ने की प्रेसवार्ता फोटो – दीपक 3- उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव और जिला कांग्रेस प्रभारी अजय कुमार चौधरी ने सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि केंद्र सरकार ने वादा खिलाफी कर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया है, यह बिहार के लेागों का अपमान है. पिछले लोकसभा चुनाव मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हमारी सरकार बनी तो हम बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, इसके लिये बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्य भर मे लोगों का हस्ताक्षर लेकर समर्थन लेने का काम किया, पर आज नीतीश कुमार के समर्थन से केंद्र में टिकी सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न देकर बिहार वासियों के इस समर्थन का उपहास उड़ाया है. कांग्रेस ने तय किया है की बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, इसके लिए 13 या 14 अगस्त को प्रखंड मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा प्रधानमंत्री ने बार-बार बिहारियों को अपमानित किया है. इस बार भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया है और सीएम अपनी कुर्सी बचाने के लिए अपमान सह गये. इस मौके पर जिला प्रवक्ता समीर कुमार, कौशल किशोर चौधरी, त्रिभुवन पटेल, रियाज अहमद, कुणाल सहाय, सविता श्रीवास्तव, मोजक्कीर रहमान, महेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, गोपाल मिश्रा, जावेद खां, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, शैलेंद्र शर्मा और शादिक अली मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है