रेलवे : दूसरे दिन 25 घंटे देरी से मुजफ्फरपुर पहुंची आनंद विहार-सहरसा स्पेशल ट्रेन

रेलवे : दूसरे दिन 25 घंटे देरी से मुजफ्फरपुर पहुंची आनंद विहार-सहरसा स्पेशल ट्रेन

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 11:55 PM
an image

-कुहासे से ट्रेनों की रफ्तार पड़ गयी धीमी-रेगुलर से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें हो रहीं विलंब

मुजफ्फरपुर.

दिल्ली, मुंबई सहित अन्य जगहों से मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के विभिन्न स्टेशनों तक चलने वाली ट्रेनें काफी विलंब से पहुंच रही हैं. आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के रास्ते सहरसा जाने वाली स्पेशल ट्रेन शनिवार को 25 घंटे विलंब से पहुंची. शुक्रवार को पहुंचने वाली ट्रेन शनिवार को पहुंचीं. दिल्ली से आने में जितना समय नहीं लग रहा है, उससे दो गुना समय यात्री ट्रेन में ही फंसे रह जा रहे हैं. रेलवे ट्रेनों के विलंब होने के पीछे कुहासे का हवाला दे रहा है. शनिवार को देरी से चलने वाली ट्रेनों में कई प्रमुख गाड़ियां शामिल हैं. इसमें 04313 मुजफ्फरपुर हरिद्वार स्पेशल आठ घंटे, 05219 मुजफ्फरपुर आनंद विहार स्पेशल 02.02 घंटे, 05059 हावड़ा लालकुआं स्पेशल 01.18 घंटा, 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 02.45 घंटे, 04059 जयनगर आनंद विहार स्पेशल 05.30 घंटे, 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 05.58 घंटे, 04022 आनंद विहार सीतामढ़ी स्पेशल 02.34 घंटे,15028 गोरखपुर सम्बलपुर एक्सप्रेस 01.18 घंटे, 19483 अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस 01.40 घंटे, 18182 थाने-टाटानगर एक्सप्रेस 01.50 घंटे, 12408 अमृतसर एनजेपी एक्सप्रेस 05.53 घंटे, 12554 नई दिल्ली सहरसा एक्सप्रेस 01.44 घंटे, 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस 03.35 घंटे, 02570 नई दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस 10.01 घंटे, 04060 आनंद विहार जयनगर एक्सप्रेस 08.13 घंटे, 12562 नई दिल्ली जयनगर एक्सप्रेस 03.49 घंटे, 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस जयनगर एक्सप्रेस 01.04 घंटे, 04006 दिल्ली जयनगर स्पेशल 05.53 घंटे विलंब रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version