मुजफ्फरपुर व समस्तीपुर से कोटा के लिए कल चलेगी विशेष ट्रेन
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कोटा के लिए एक फेरा ट्रेन चलाने का लिया निर्णय
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने 23 सितंबर को समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर से कोटा (राजस्थान) के लिए 01-01 जोड़ी वन-वे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है. सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि 05599 समस्तीपुर-कोटा वन-वे स्पेशल 23 सितंबर को समस्तीपुर से दोपहर एक बजे खुलेगी, जो दोपहर 02 बजे मुजफ्फरपुर, दोपहर 03 बजे हाजीपुर, शाम 05.05 बजे छपरा जंक्शन पर पहुंचेगी. इसके बाद गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर-आगरा कैंट-मथुरा होते हुए अगले दिन शाम 04.30 बजे कोटा पहुंचेगी. इसमें शयनयान श्रेणी के 14 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे. इसके अतिरिक्त 05299 मुजफ्फरपुर-कोटा वन-वे स्पेशल का परिचालन भी 23 सितंबर को किया जाएगा. यह मुजफ्फरपुर से रात 08.50 बजे खुलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है