मुजफ्फरपुर से पुणे व सिकंदराबाद के लिए होगा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
मुजफ्फरपुर से पुणे व सिकंदराबाद के लिए होगा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
मुजफ्फरपुर.
पूर्व मध्य रेल ने रेलयात्रियों की सुविधा के लिए मुजफ्फरपुर से पुणे और सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन चलायेगी. यहीं नहीं, मुजफ्फरपुर से उधना के लिए एक वन-वे स्पेशल का भी परिचालन किया जाएगा. इसके अलावा पटना से आनंद विहार टर्मिनस के लिए भी ट्रेन चलेगी. गाड़ी सं. 05293 व 05294 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन सात जनवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को (14 जनवरी, 28 जनवरी, चार फरवरी, 11 फरवरी और 25 फरवरी को छोड़कर) किया जायेगा. मुजफ्फरपुर से यह स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 10.40 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए बुधवार को 23.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी . वापसी में गाड़ी संख्या 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 9 जनवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक गुरुवार को (16 जनवरी, 30 जनवरी, छह फरवरी, 13 फरवरी व 27 फरवरी को छोड़कर) किया जाएगा .सिकंदराबाद से यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरूवार को 03.55 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 17.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.05289 मुजफ्फरपुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक छह जनवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार को (13 जनवरी, 27 जनवरी, 3 फरवरी, 10 फरवरी व 24 फरवरी को छोड़कर) किया जाएगा. मुजफ्फरपुर से यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 19.25 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए बुधवार को 06.25 बजे पुणे पहुंचेगी.वापसी में गाड़ी संख्या 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 8 जनवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को (15 जनवरी , 29 जनवरी, 5 फरवरी, 12 फरवरी व 26 फरवरी को छोड़कर) किया जाएगा. पुणे से यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 10.00 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को 21.50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05299 मुजफ्फरपुर-उधना वन-वे स्पेशल चार फरवरी को मुजफ्फरपुर से 13.30 बजे प्रस्थान कर 14.30 बजे हाजीपुर, 15.40 बजे पाटलिपुत्र, 16.13 बजे दानापुर, 16.43 बजे आरा, 17.28 बजे बक्सर, 19.15 बजे डीडीयू रुकते हुए अगले दिन 19.30 बजे उधना पहुंचेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है