डेंगू से निपटने के लिए उपायों पर जोर, कहा-अलर्ट रहें
अपर निदेशक के 22 जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश
वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर जिला में बारिश के बाद कई स्थानों पर जलजमाव की समस्या हो गयी है.गली-मुहल्लों में जमा हुए पानी में डेंगू के मच्छर पनपने की आशंका है. ऐसे में वहां बचाव के उपायों का किया जाना बेहद जरूरी है.रासायनिक छिड़काव के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने व घरों के आसपास पानी जमा नहीं होने के निर्देश दिये गये हैं. अपर निदेशक डाॅ अशाेक कुमार ने जिला मलेरिया पदाधिकारी काे गाइडलाइन के साथ निर्देश दिये हैं.कहा गया कि इस वर्ष डेंगू के मरीज बड़ी संख्या में बढ़ सकते हैं. ऐसे में 22 जिलों में विशेष अलर्ट रहने की जरूरत है. बचाव के लिए हर संभव उपाय अपनाने व गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गयी है. सदर अस्पताल में दस व पीएचसी में दाे-दाे बेड डेंगू मरीजाें के लिए बनाने की बात कही गयी है. एंटी डेंगू माह के रूप में जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं. सिविल सर्जन ने छिड़काव कराने के भी निर्देश दिये हैं. इसके लिए स्थल का चयन किया जा रहा है. अभी डेंगू के मरीजों की संख्या आठ हो चुकी है. मच्छर काटने के चार से दस दिन बाद दिखते लक्षण डेंगू बुखार एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता. हालांकि, यह गर्भवती महिला से उसके अजन्मे बच्चे तक पहुंच सकता है. संक्रमित मच्छर द्वारा काटे जाने के चार से दस दिन बाद लक्षण दिखाई देते हैं. डेंगू बुखार को पहचानना मुश्किल है, क्योंकि इसके लक्षण चिकनगुनिया, ज़ीका संक्रमण, मलेरिया व टाइफाइड बुखार जैसी अन्य बीमारियों के समान होते हैं. ये हैं डेंगू के सामान्य लक्षण • तेज बुखार• सिर दर्द • मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द • जी मिचलाना • उल्टी आना • आंखों में दर्द होना • विभिन्न अंगों में सूजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है