तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, तीन जख्मी

तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, तीन जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:51 PM
an image

रिश्तेदार के यहां से लौटते समय हुई घटना प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र की रामनाथ धमौली पूर्वी पंचायत के मधुबन में शुक्रवार की देर रात एक तेज रफ्तार बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी़ इस घटना में एक युवक की मौत हो गयी और तीन घायल हो गये़ मृतक की पहचान लसकरीपुर पंचायत के लसकरीपुर निवासी सुनील राम के 22 वर्षीय पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है.परिजनों ने बताया कि राजकुमार अपने एक रिश्तेदार के यहां मधुबन गया था. वापस आने के दौरान मधुबन हनुमान मंदिर के आगे उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंदिर से आगे एक तेज गति से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी़ स्थानीय लोग जब वहां पहुंचे तो देखा कि चार युवक गिर कर घायल हैं. एक युवक की स्थिति ज्यादा खराब थी. स्थानीय लोग ही युवक के परिजनों को सूचना दी़ सभी युवकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया. हालांकि परिजनों ने स्थानीय थाना को घटना की सूचना नहीं दी और शव लेकर चले गये़ ————————– पारू :: अज्ञात वाहन की ठोकर से तीन बाइक सवार जख्मी, दो रेफर पारू़ थाना क्षेत्र के पारू हाइस्कूल के समीप एसएच-74 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन किशोर जख्मी हो गये. ग्रामीण व राहगीरों ने घायलों को पारू सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दो की हालत गम्भीर देख एसकेएमसीएच में रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान पारू सहनी टोला निवासी प्रेमशंकर के 15 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार, इसी टोले के विजय पटेल के 16 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार तथा सरैया थाने के रतवारा चंदन गांव के मो मकसूद के 17 वर्षीय पुत्र मो शारुख के रूप में हुई है. वहीं डॉक्टर ने अनुज और आदित्य को नाजुक स्थिति में एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version