एनएच-57 पर ठेले से टकरायी तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत
एनएच-57 पर ठेले से टकरायी तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत
दूसरा अस्पताल में भर्ती, पार्टी के लिए सामान खरीदने जा रहे थे दोनों प्रतिनिधि, गायघाट बेनीबाद ओपी क्षेत्र के समीप एनएच-57 पर बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी और दूसरा युवक घायल हो गया. मृतक की पहचान बेनीबाद थाना क्षेत्र के ही भरतनगर निवासी शंकर राय का 25 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र कुमार के रूप में हुई़ घायल युवक भरतनगर निवासी विकास कुमार है. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक नववर्ष की पार्टी के लिए बेनीबाद बाजार सामान खरीदने जा रहे थे. नशे में बाइक का संतुलन बिगड़ने पर सड़क किनारे खड़े ठेला से जा टकरायी़ इसके बाद दोनों युवक सड़क पर फेंका गये. बाइक सवार धर्मेन्द्र कुमार को सिर में चोट लगने से काफी खून बहने लगा और घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दूसरे युवक को आंशिक चोट आयी़ लेकिन वह काफी नशे में था, जिस कारण खुद से चल भी नहीं पा रहा था. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और दोनों को पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने धर्मेन्द्र कुमार को मृत घोषित कर दिया. ———————- सरैया :: पिकअप की ठोकर से बाइक सवार जख्मी प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में एनएच-722 रेवा रोड में बुधवार की दोपहर मनिकपुर चौक के समीप हुलास बाजार पर तेज रफ्तार पिकअप की ठोकर से एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे लोगों की सहायता से पुलिस ने सीएचसी सरैया लाया, जहां से चिकित्सक ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. जख्मी युवक थाना क्षेत्र के चकबाजो गांव निवासी बिनोद सहनी का पुत्र राजू सहनी (22) है. लोगों ने बताया कि राजू सहनी अपनी बाइक से मछली लेकर सरैया से अपने घर चकबाजो लौट रहा था. तभी छपरा की तरफ से अनियंत्रित गति से आ रही एक पिकअप और बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गयी. पुलिस दोनों गाड़ी को जब्त कर लिया है. ———————— साहेबगंज :: बाइक दुर्घटना में दो सवार घायल साहेबगंज. बंगरा निजामत निवासी महेश मुखिया के पुत्र कुंदन कुमार (22) एवं उगनारायण राय के पुत्र विवेक कुमार (20) को घायलावस्था में इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. चिकित्सक ने विवेक कुमार की हालत चिंताजनक बताया. सीएचसी कर्मियों ने बताया कि 4-5 युवक दोनों घायलों को सीएचसी लेकर आये और बताया कि वे दोनों बाइक दुर्घटना में घायल हो गये हैं. इसके बाद वे सभी लापता हो गये. उधर, बंगरा निजामत के ग्रामीणों ने बताया कि कुछ युवक बंगराघाट पुल पर नववर्ष का जश्न मना रहे थे. इस दौरान केक काटने को लेकर आपस में मारपीट हो गयी, जिसमें वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया था. ————————– मोतीपुर :: दो बाइकों की टक्कर में चार युवक जख्मी मोतीपुऱ थाना क्षेत्र के रत्नपुरा गांव के समीप एनएच-27 पर दो बाइकों की टक्कर में 32 वर्षीय एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर पहुंची एनएचआइए की एंबुलेंस ने जख्मी को सीएचसी में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान नहीं हो सकी है. जख्मी युवक ब्लू रंग का शर्ट एवं जींस पहने हुए था. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है. वहीं घटना के बाद दूसरा बाइक सवार बाइक लेकर भाग निकला. इधर, दूसरी घटना में थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर सड़क दुर्घटना में तीन युवक जख्मी हो गये. सूचना के बाद पहुंची 112 की पुलिस टीम ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. वहां से गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. घायलों की पहचान थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार गांव निवासी अमृत साह के पुत्र प्रिंस कुमार, संजय कुमार के पुत्र आर्यन कुमार एवं राजेश साह के पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है