तेज रफ्तार टोटो पेड़ से टकराया, चालक सहित तीन जख्मी
साहेबगंज-मोतीपुर पथ पर राजेपुर पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार टोटो पेड़ से टकरा गया. इस घटना में चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
प्रतिनिधि, मोतीपुर साहेबगंज-मोतीपुर पथ पर राजेपुर पेट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार टोटो पेड़ से टकरा गया. इस घटना में चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को साहेबगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया. घायलों में राजेपुर मठिया निवासी रुखसाना ख़ातून, उसकी मां जुलेखा खातून और टोटो चालक साहेबगंज थाना क्षेत्र के गौड़ा निवासी विशु पासवान शामिल है. बताया गया कि चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मां-बेटी को बेहतर चिकित्सा के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. घटना उस समय घटी, जब मां-बेटी अपने घर से टोटो में सवार होकर शादी का सामान खरीदने साहेबगंज बाजार जा रही थी. इसी बीच रास्ते में पेट्रोल पंप के समीप साइड लेने के क्रम में अचानक टोटो अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है