पुलिस के डर में बिता दिये 22 साल, आखिरकार बाइक लुटेरा धराया

पुलिस के डर में बिता दिये 22 साल, आखिरकार बाइक लुटेरा धराया

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:30 AM
an image

पुलिस का शिकंजा

-सदर पुलिस ने प्रेम सिंह को वैशाली से दबोचा-2003 में छापेमारी के क्रम में हो गया था फरार-छह शातिरों को अबतक भेजा जा चुका है जेल

मुजफ्फरपुर.

सदर थाने की पुलिस ने 22 साल से फरार चल रहे बाइक लुटेरे प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया है. उसे वैशाली जिले के देसरी थाना के उफरौल गांव से दबोचा गया. वह गिरफ्तारी के डर से लगातार भाग रहा था. केस के आइओ दारोगा राजेश कुमार पंडित ने इनपुट के आधार उसे गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार दोपहर उसे पुलिस ने कोर्ट में प्रस्तुत किया. आगे की कार्रवाई की जा रही है. केस के आइओ राजेश पंडित ने बताया कि प्रेम सिंह अपने गिरोह के अपराधियों के साथ मिलकर हथियार के बल पर जिले में बाइक लूट की वारदात को अंजाम देता था. फिर, उसको वैशाली व आसपास के जिले में बेचता था. एक अक्टूबर 2003 में पुलिस ने उसके गिरोह के छह अपराधियों की लूट की बाइक के साथ फरदो गोला के पास से गिरफ्तार किया था. लेकिन, प्रेम सिंह फरार हो गया था. इस मामले में तत्कालीन थानेदार उदय प्रताप सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. गिरफ्तार अपराधी असलम के बयान में प्रेम सिंह समेत अन्य अपराधियों का नाम सामने आया था. इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. धीरे- धीरे केस की फाइल ठंडे बस्ते में चली गयी थी. लेकिन, वरीय पदाधिकारियों ने जब केस की समीक्षा की, तो इसमें अपराधी फरार मिला. फिर उसको गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version