मुजफ्फरपुर. दूध से बिलख रहे बच्चे के लिए बेबी मिल्क बनाने में गर्म पानी की आवश्यकता थी. इसे देने में रेल प्रशासन ने पूरे दो घंटे लगा दिये. तबतक बच्चा रो-रोकर बेहाल हो गया. उसकी हालत देखकर उसके माता-पिता बेहद परेशान हो गये. मामला पुणे से आ रही ट्रेन का है. यह ट्रेन 14 घंटे की देरी से चल रही थी. 05290 पुणे से मुजफ्फरपुर आ रही स्पेशल ट्रेन में दूध की व्यवस्था नहीं होने से बच्चे भूख से रोने लगे. ट्रेन में पेंट्रीकार नहीं होने से बेबी मिल्क के लिए गर्म पानी नहीं मिल पा रहा था. ट्रेन देर से चलने के कारण यात्रियों का सफर के लिए किया गया सारा इंतजाम खत्म हो चुका था. कन्हैया कुमार नाम के यात्री ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे से लेकर रेल मंत्रालय तक अपनी समस्या को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि ट्रेन पहले से कई घंटे की देरी से चल रही है, पेंट्रीकार नहीं होने से बच्चे के लिए गर्म पानी नहीं मिल पा रहा है. पानी देने की व्यवस्था करने का आग्रह किया. अभिभावक ने सुबह के 8.26 बजे शिकायत की. उसके बाद मामले में डीआरएम भोपाल की ओर से तत्काल समाधान का निर्देश दिया गया. उसके बाद सीनियर डीसीएम भोपाल ने ट्रेन की लोकेशन के अनुसार संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. वहीं इटारसी जंक्शन पर डिप्टी एसएस कॉमर्शियल की ओर से 10.15 के करीब बच्चे के लिए गर्म पानी उपलब्ध कराया गया. ट्रेन देर रात मुजफ्फरपुर पहुंची. बता दें कि हाल के दिनों में अलग-अलग रूट पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. लेकिन ट्रेनों के घंटों देर होने के कारण यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है