अध्यात्म से होगा घर परिवार व समाज का माहौल सुंदर
अध्यात्म से होगा घर परिवार व समाज का माहौल सुंदर
मुजफ्फरपुर. अखाड़ाघाट रोड के निरंकारी सत्संग भवन में सत्संग आयोजित हुआ. निरंकारी रीता शर्मा ने मां सुदीक्षा का संदेश देते हुए कहा कि घर-परिवार व समाज का माहौल सुंदर और आनंदमय बनाना है तो अध्यात्म को अपनाना होगा. कहा कि एक महिला विविध भूमिकाएं निभाती है. वह बेटी, बहन, पत्नी व मां के रूप में अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करती हैं. बच्चों के प्रारंभिक जीवन को संवारने का कार्य भी एक महिला मां के रूप में करती है, इसलिए महिलाओं की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है कि वह बच्चों व परिवार को क्या देना चाहती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में हर परिवार को सही माहौल जरूरी है, इसके लिए सर्वप्रथम महिलाएं आध्यात्म से जुड़े, जिससे घर परिवार का वातावरण सुंदर व सुखद बने. जीवन में बदलाव के लिए सत्संग बहुत जरूरी है. संचालन अनीता ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है