अब खेलों में भी है सुनहरा भविष्य : कुलपति
आरपीएस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के परिसर में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन हुआ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डीसी राय ने कहा, बच्चों के शिक्षा के साथ खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेना जरूरी है.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर आरपीएस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के परिसर में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन हुआ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डीसी राय ने कहा, बच्चों के शिक्षा के साथ खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेना जरूरी है. दूसरी बात यह है कि खेल में अब बेहतर प्रदर्शन करने वालों के लिए नौकरी में बहुत सुनहरे अवसर है. विशिष्ट अतिथि बीएन मंडल विवि के पूर्व वीसी प्रो आरपी श्रीवास्तव रहे. उन्होंने कहा, अनुशासन में रहते हुए बेहतर खेल दिखाना चाहिए. बीआरएबीयू के कुलानुशासक विनय शंकर राय, चेयरमैन राकेश कुमार ने भी विचार रखे. पहले दिन कबड्डी खेल से शुरुआत हुई.पुरुष व महिला खेल में आरपीएस ने चंद्रशील को हराकर आगे के लिए रास्ता बनाया. स्पर्धा में चंद्रशील और राय कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्र-छात्राओं ने भी उपस्थिति दर्ज करायी. भारती शिक्षण के प्रतिनिधि, तिरहुत कॉलेज के कृष्ण मुरारी ने खेलों के व्यवस्था में सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है