खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है : डॉ अनिता

खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है : डॉ अनिता

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 7:43 PM

मुजफ्फरपुर. आरडीएस कॉलेज में 29 व 30 अगस्त को कबड्डी व बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. कॉलेज के खेल प्रांगण में ये प्रतियोगिताएं होंगी. खेल संयोजक डॉ आनंद प्रकाश दुबे ने बताया कि प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं दोनों भाग लेंगे. इसके लिए छात्र-छात्राएं खेल परिषद के कार्यालय में छात्र प्रतिनिधि केशव कुमार, सक्षम कुमार, आकाश कुमार व पंकज कुमार के पास रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. आनंद प्रकाश दुबे ने कहा कि कॉलेज परिसर में प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने कहा कि खेल छात्रों के जीवन का अहम हिस्सा है. खेलों से उनके शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के विकास में मदद मिलती है. खेल को छात्र की दिनचर्या में शामिल करने से अनुशासन, टीम वर्क और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version