खिलाड़ियों के बीच बांटी खेल किट सहित अन्य सामग्री

खिलाड़ियों के बीच बांटी खेल किट सहित अन्य सामग्री

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 12:25 AM

मुजफ्फरपुर. अंतरर्राष्ट्रीय आर्ट्स ऑफ गिविंग डे के मौके पर सोमवार को जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल व आरडीएस कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज परिसर में सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार मौजूद रहे. इस दौरान जिले के विभिन्न प्रांतों से आए खिलाड़ियों के बीच खेल सामग्री वॉलीबॉल नेट, बास्केटबॉल, खेल किट सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया. जिला संयोजक करुणेश कुमार ने बताया कि 17 मई को पूरे विश्व में इंटरनेशनल आर्ट ऑफ गिविंग दिवस मनाया जाता है. आर्ट ऑफ गिविंग के संस्थापक डॉक्टर अच्युत सामंत राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित उड़ीसा के रहने वाले हैं, जिनके द्वारा वर्ष 2013 से यह दिवस मनाया जाने लगा. जिसका मुख्य उद्देश्य एक दूसरे के बीच भाईचारा, मानवता और प्रेम की भावना बढ़ाना है. इस मौके पर समाजसेवी संजीव कुमार शर्मा, आरडीएस कॉलेज के स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ रवि शंकर कुमार, बास्केटबॉल संघ के सचिव अखिलेश कुमार मणि, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कमल भसीन, बास्केटबॉल के प्रशिक्षक रनप्रताप जायसवाल मौजूद रहे. मंच संचालन वॉलीबॉल के संयुक्त सचिव करुणेश कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version