कालाजार प्रभावित गांव में दवा का छिड़काव शुरू
कालाजार की रोकथाम को लेकर प्रखंड के प्रभावित 15 राजस्व गांवों में एसपी छिड़काव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रीता रेणु चौधरी ने प्रखंड मुख्यालय तुर्की में हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया.
कुढ़नी. कालाजार की रोकथाम को लेकर प्रखंड के प्रभावित 15 राजस्व गांवों में एसपी छिड़काव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रीता रेणु चौधरी ने प्रखंड मुख्यालय तुर्की में हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया. छिड़काव दल प्रभावित गांव चढ़ुआ में गया. छिड़काव कार्यक्रम छह दलों द्वारा 40 कार्य दिवस में पूरा करेगा. मौके पर बीएचआइ संजय रंजन, बीसीएम टप्पू गुप्ता, बीसी संजीव कुमार, जूही कुमारी, लालबाबू राय, रमेश कुमार, नरेश पासवान, बालकृष्ण, शारदा भारती, प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है