एसएसबी जवान का मोबाइल हैक कर निकाल ली रकम

एसएसबी जवान का मोबाइल हैक कर निकाल ली रकम

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 10:04 PM

मुजफ्फरपुर.

साइबर फ्रॉड गिरोह के अपराधियों ने क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल में तैनात जवान राजेश कुमार का मोबाइल हैक कर उनके खाते में सेंधमारी कर ली. मामले को लेकर पीड़ित ने अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि उनकी माता कुंदन देवी के नाम से जो खाता है, उससे 20 हजार रुपये का साइबर फ्रॉड किया गया है. उस खाते से जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है, वह उसका ही है. पीड़ित जवान राजेश कुमार ने बताया है कि 28 अप्रैल को उसने गूगल सर्च इंजन से उपभोक्ता फोरम का नंबर खोजा था. उस नंबर पर कॉल करने पर व्हाट्सएप के माध्यम से एक एप्लिकेशन उसके मोबाइल में डाउनलोड करवाया गया. इसके बाद उनका मोबाइल हैक हो गया. उनके फोन पे से माता कुंदन देवी का जो खाता जुड़ा हुआ था उससे 20 हजार रुपये का फ्रॉड कर लिया गया है. फ्रॉड की जानकारी होने के बाद उसने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी जानकारी दी है. क्रेडिट कार्ड से 70 हजार रुपये उड़ाए

मुजफ्फरपुर. बेला के रहने वाले राजीव कुमार के क्रेडिट कार्ड से साइबर फ्रॉड गिरोह के बदमाशों ने 70 हजार रुपये निकाल लिये. इस बाबत पीड़ित ने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दी है. इसमें बताया है कि एक अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आया. फोन करने वाले ने खुद को बैंक का अधिकारी बताया. बोला कि आपके क्रेडिट कार्ड को बंद किया जा रहा है. उसको अपडेट कराने के लिए कुछ प्रोसेस पूरा करना है. वह उसके जाल में फंस गया और क्रेडिट कार्ड से 70 हजार उड़ा लिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version