एसएसबी ने सीके हाइस्कूल में किया पौधारोपण
कमतौल स्थित सीके हाइस्कूल में मंगलवार को एसएसबी मुजफ्फरपुर के जवानों ने पौधारोपण किया.
बेहतर जीवन के लिए पर्यावरण को स्वच्छ बनाना होगा प्रतिनिधि, कुढ़नी कमतौल स्थित सीके हाइस्कूल में मंगलवार को एसएसबी मुजफ्फरपुर के जवानों ने पौधारोपण किया. इस दौरान एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट रीना एवं उनके जवानों ने विद्यालय के छात्र और छात्राओं के साथ स्कूल परिसर में करीब 400 पौधे लगाये. शिक्षिका रूबी कुमारी एवं शिक्षक श्याम नाथ पासवान ने उनका स्वागत किया. छात्राओं ने स्वागत गान गाया. डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि बेहतर जीवन के लिए पर्यावरण को स्वच्छ बनाना होगा. इसके लिए उन्होंने सभी से एक-एक पौधा लगाने की अपील की. साथ ही स्कूली बच्चों को पदाधिकारी बनने के टिप्स दिये. मौके पर रूपनारायण सिंह, दिनेश कुमार, सुनील सिंह, प्रमोद कुमार, संजीव कुमार, रवि कुमार, अभिलाषा शांडिल्य, रेखा कुमारी, अजय कुमार, अखिल अहमद सहित अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है