14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता के विजेताओं को एसएसपी ने किया पुरस्कृत

प्रतियोगिता के विजेताओं को एसएसपी ने किया पुरस्कृत

साइबर सुरक्षित दीपावली की थीम पर आयोजित हुई थी

मुजफ्फरपुर.

पिछले महीने दीपावली के अवसर पर मुजफ्फरपुर पुलिस की ओर से साइबर सुरक्षित दीपावली थीम पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को रविवार को सम्मानित किया गया. मोतीझील स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एसएसपी राकेश कुमार ने विजेताओं को नगद पुरस्कार व सहभागिता प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया. एसएसपी ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में 297 व निबंध प्रतियोगिता में 488 प्रतिभागी शामिल हुए थे. दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में बच्चों की लेखनशैली व रचनात्मकता प्रशंसनीय रही.

निर्णायक मंडल ने दोनों श्रेणियों से तीन-तीन विजेताओं का नाम चयनित किया. निबंध प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय हरिशंकर मनियारी की सातवीं कक्षा की छात्रा अन्नु कुमार प्रथम, सेंट जेवियर स्कूल की नौवीं कक्षा की तान्या कुमारी द्वितीय और एमपीएस साइंस कॉलेज के अभिनव राज तृतीय स्थान पर रहे. इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में प्रभात तारा की भाव्या शाही प्रथम, ग्रीन डेल मिशन स्कूल की तमन्ना सिंह द्वितीय और सेंट जेवियर जूनियर-सीनियर स्कूल के आयुष आनंद तृतीय स्थान पर रहे. एसएसपी के हाथों पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे. बच्चों ने इस प्रकार के आयोजन कराते रहने का अनुरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें