एसएसपी ने किया करजा थाने का निरीक्षण
एसएसपी ने किया करजा थाने का निरीक्षण
मड़वन : एसएसपी सुशील कुमार ने सोमवार को करजा थाने का निरीक्षण किया़ इस दौरान उन्होंने विभिन्न पंजी का निरीक्षण किया व आवश्यक निर्देश दिये़ एसएसपी ने थानाध्यक्ष को सभी पंजी दुरुस्त रखने का निर्देश देते हुए अपराधियों व शराब माफियाओं पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया़ वहीं उन्होंने थाना के जर्जर भवन को देखते हुए पूछताछ की़ बताया गया कि थाने का नया भवन बन रहा है़ एसएसपी ने सही तरीके से पंजी को रखने व सभी केस को अपडेट करने का निर्देश दिया़ केसों के आइओ को लंबित मामले का जल्द निष्पादन का निर्देश दिया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है