मुजफ्फरपुर में थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित, हाजत में युवक के मौत के बाद SSP का बड़ा ऐक्शन
Bihar News: मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में बाइक चोरी के आरोप में पुलिस हिरासत में लिए गए युवक शिवम कुमार की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. SSP सुशील कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
Bihar News: मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में बाइक चोरी के आरोप में हिरासत में लिए गए युवक शिवम कुमार की संदिग्ध मौत के बाद SSP सुशील कुमार ने थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया था, जबकि पुलिस प्रशासन का दावा है कि युवक ने हाजत में आत्महत्या की.
ग्रामीणों ने थाने पर किया हमला, पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन
शिवम कुमार की मौत की खबर फैलते ही गुस्साए ग्रामीणों ने कांटी थाना पर धावा बोल दिया और थाने में तोड़फोड़ कर दी. सैकड़ों की संख्या में लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पहुंचे, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. घटना के बाद SSP ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की.
SSP ने निष्पक्ष जांच का आदेश दिया
SSP सुशील कुमार ने मामले की निष्पक्ष जांच का आदेश देते हुए मजिस्ट्रेट जांच की अनुशंसा की है. पोस्टमॉर्टम वीडियोग्राफी के साथ कराया जाएगा ताकि मौत की असली वजह सामने आ सके. पुलिस ने FSL टीम को भी साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर भेजा है.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर के थाने में युवक का फांसी से लटका मिला शव, आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर काटा बवाल
निलंबन से बढ़ा दबाव, पुलिस प्रशासन पर जारी है जांच का दबाव
SSP ने कांटी थाना के थानाध्यक्ष और दो अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है, और इस मामले को लेकर इलाके में आक्रोश बना हुआ है. परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और सभी की निगाहें इस मामले के परिणाम पर हैं.