विवि में गठित होगी एथिक्स व प्लेगरिज्म कमेटी
एसएसआर के कोर कमेटी की हुई बैठक
-विवि में गठित होगी एथिक्स व प्लेगरिज्म कमेटी -वीसी की अध्यक्षता में नैक एसएसआर के कोर कमेटी की हुई बैठक -विभागों को नैक मूल्यांकन के कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू नूतन अतिथिगृह के सभागार में नैक एसएसआर के कोर कमेटी की बैठक कुलपति प्रो दिनेश चन्द्र राय की अध्यक्षता में हुई. आइक्यूएसी के तत्त्वावधान में आयोजित इस बैठक में नैक की तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की गयी. इसमें वीसी ने कमेटी के सभी सदस्यों को निर्देश दिया कि नैक के क्राइटेरिया के अनुसार अपनी तैयारी को तेज करें. विश्वविद्यालय को उच्च ग्रेड प्राप्त हो इसके लिए लंबित कार्यों को तेज गति से करना होगा. कुलपति ने एथिक्स कमेटी व प्लेगरिज्म कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान एक मीडिया सेल गठित करने पर भी विमर्श हुआ. रिसर्च एडवाइजरी कमिटी के कार्यों की विस्तरित समीक्षा की गयी. विशेष रूप से लाइब्रेरी को निर्देश दिया गया कि वे अपने कार्यों में तीव्रता लाएं. आइक्यूएसी के निदेशक प्रो.कल्याण झा ने एसएसआर-2024 कमेटी के सदस्यों को निर्देश दिया कि अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों में तीव्रता लाएं. बैठक में प्रॉक्टर प्रो.बीएस राय, विवि गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो संजय, इलेक्ट्रॉनिक विभागाध्यक्ष प्रो संजय, मैथिली विभाग से पूर्व अध्यक्ष प्रो इन्दुधर झा, वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो सैय्यद आले मुज्तबा, भौतिकी विभाग की प्रो संगीता, उप कुलसचिव टू समेत अन्य विभागों के शिक्षक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है